Ad 1

पिकअप में हो रहा था अवैध शराब का परिवहन, पुलिस ने धरदबोचा, लाखो की अवैध शराब बरामद

खलील मंसूरी की रिपोर्ट ✍

उदयगढ़ थाना क्षेत्र मैं रात्रि गस्त के दौरान पिपलिया तरफ से तेज गति से आ रही पिकअप को रोकने की कोशिश की तो पिकअप चालक बड़ी चतुराई से पिकअप लेकर भागने का प्रयास करते हुए खंडाला रोड मस्जिद के आगे भाग निकलने में सफल होने वाला था पर थाना प्रभारी छगन सिंह बघेल ने चतुराई से तुरंत टीम को अलर्ट मोड में लाकर उसकी घेराबंदी की गई ताकि उस पिक अप का सही से पीछा कर जप्त किया जा सके जब उसे पिकअप को घेराबंदी के माध्यम से पकड़ा गया तो वाहन चालक पिकअप वाहन को छोड़कर भागने में सफल रहा थाना प्रभारी के द्वारा उक्त पिकअप वाहन को चेक किया गया तो उसमें माउंट की करीब 246 पेटी शराब पाया गया तो उक्त वाहन को किसी अन्य वाहन के सहारे उस पिक अप को जप्त कर थाना परिसर उदयगढ़ में ले गए पिकअप वाहन मैं माउंट 6000 सुपर स्ट्रांग बियर की और 186 पेटी भेज नंबर 0 71 जून 2023 प्रत्येक पेटी में 24 टिंन के डिब्बे प्रत्येक डिब्बे में 500 ml क्षमता का होना पाया गया प्रत्येक पेटी करीब ₹2000 कीमत की होकर कुल 372000 कीमत तथा अंग्रेजी शराब गोवा व्हिस्की की 60 पेटी प्रत्येक पेटी में 50 क्वार्टर भर होकर प्रत्येक क्वार्टर में 180 म क्षमता का होना पाया गया प्रत्येक पेटी की कीमत 2500 रुपए कि कुल कीमत 150000 होना पाया गया शराब भरा वहां पिकअप MP 45G 2765 कीमत ₹600000 जप्त की गई शराब व वाहन की कुल कीमत 11 लाख 22 हजार है चालक द्वारा किए गए अपराध धारा 34 (2) 36,46 आबकारी एक्ट एक्ट के तहत पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया उक्त टीम मैं थाना प्रभारी छगन सिंह बघेल सउनि ज्ञान सिंह , जानू सिंह गढ़वाल भैरो सिंह भिंडे, रामवीर सेगर प्रधान आरक्षक गरवरसिंह आरक्षक मुनसिंह ,मडिया तूफान सैनिक धर्मेंद्र का विशेष सहयोग रहा

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |