नौ दिवसीय गरबो व माताजी की भक्ति का रंग धीरे-धीरे बढ़ने लगा, 121 कन्याओं को टिकी लगाकर पूजन कर उपहार वितरित किए
विशाल चौहान ✍
बड़ी खट्टाली । चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली में शारदीय नवरात्रि के तहत आयोजित नौ दिवसीय गरबो व माताजी की भक्ति का रंग धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। नवरात्रि पर्व हिन्दू धर्म का बहुत ही पवित्र पर्व माना जाता है। इस पवित्र पर्व में नवरात्री के नौ दिनों में कन्या को माता के स्वरूप माना जाता है। हर जगह नवरात्रि में कन्या पूजन व कन्या भोज कार्यक्रम होते रहते है। इसी कड़ी में आज चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली गरबा पांडाल में सुबह शाम माताजी की आरती उतारने के पश्चात 121 कन्याओं को टिकी लगाकर पूजन कर उपहार वितरित किए जाते है।
वही माताजी के मंदिरों में आकर्षक श्रृंगार किया जा रहा है। गरबा पंडालों की आकर्षक सज्जा हर किसी को आकर्षित कर रही है। शाम ढलते ही पंडालों में गरबे की धुन सुनाई देने लग जाती है। नवरात्रा के दिनो में अलीराजपुर जिले के बड़ी खट्टाली व आसपास के ग्रामीण इलाकों में देर रात तक गरबा पंडालों में उमंग उत्साह से थिरक रहे कदम। अम्बे माता मंदिर प्रांगण में व चारभुजा गरबा प्रांगण में चकाचौंध रोशनी से जगमग गरबा प्रांगण पर माता के भक्तों ने जमकर गरबे खेले। जिसमे महिलाएं, युवक, युवतियां एवं नन्हे बालक- बालिका भी ड्रेस कोड में गरबा खेल रहे है। वही आसपास के लोग भी गरबा देखने यहां पर पहुंच रहे है।