Ad 1

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना सैंपलिंग कर मरीजों का उपचार और आवश्यक दवाईयां उपलब्ध करवाने को लेकर विधायक पटेल ने कलेक्टर को लिखा पत्र

आलीराजपुर:- जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना सैंपलिंग कर मरीजों का उपचार और आवश्यक दवाईयां उपलब्ध करवाने को लेकर विधायक मुकेश पटेल ने कलेक्टर सुरभि गुप्ता को पत्र लिखकर पर्याप्त और सुचारू व्यवस्थाएं करने की मांग की।

कलेक्टर को लिखे पत्र में विधायक पटेल ने बताया कि

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के द्वितीय चरण के चलते पूरे जिले में जनता कर्फयु वर्तमान में लागू करने के साथ प्रशासन द्वारा आवश्यक सुझाव व निर्देशों के पालन जनता से करवाए जा रहे है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश परिवारों के लोग सर्दी, खांसी, बुखार, वायरल फीवर आदि से ग्रसित हो रहे है। वे डर के कारण घर से बाहर नहीं निकल रहे। जिससें की वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में अपनी जांच करवाकर उपचार का लाभ ले सके।

ऐसी स्थिति में और अधिक बीमारी फैलने की संभावना को देखते हुए

ग्रामीण क्षेत्रो में फलिया-फलिया, मोहल्ला-मोहल्ला और घर-घर में जाकर परिवारों की कोविड-19 की सैंपलिंग ली जाना आवश्यक है। उन्हें यह भी सुझाव दिया जाना जरूरी है कि जांच होने के बाद पाॅजिटीव आ भी जाते है तो आप डरे नहीं आपकी स्वास्थ्य की पूरी सुविधा घर पर ही दी जाएगी और आपको अपने घर से बाहर नहीं निकलना यानि एक दूसरे से संपर्क मंे नहीं आना है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा और सैंपलिंग दल के सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग लिया जाए ताकि किसी भी दल के साथ किसी भी प्रकार की घटना की संभावना नहीं बने। साथ ही सोंडवा विकास खंड अंतर्गत उमरठ में निर्मित स्वाथ्य विभाग का भवन जहा पर ज्यादा बीमार मरीजो को भर्ती कर उनका उपचार किया जा सकता है। वहां पर डाॅक्टर और आवश्यक स्टाफ को नियुक्त कर उक्त भवन में उपचार सुविधा तत्काल प्रारंभ की जाए।

विधायक पटेल ने अनुरोध किया कि

जिले के ग्रामीण क्षेत्र के समस्त ग्रामों में उपरोक्तानुसार कोविड-19 की सैंपलिंग कर मरीजो को आवश्यक दवाईया ओर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि इस वैश्विक महामारी से लोगो को बचाया जा सके।

नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |