Ad 1

18 वर्ष से अधिक के युवाओं का टीकाकरण हुआ प्रारंभ

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट
युवाओं ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ टीकाकरण कराया

कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता एवं एसपी श्री विजय भागवानी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा, युवाओं को किया प्रोत्साहित

अलीराजपुर:-  बुधवार से सहयोग गार्डन स्थित टीकाकरण सेन्टर पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के युवाओं का टीकाकरण प्रारंभ हुआ। टीकाकरण हेतु रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण सेन्टर, दिनांक और समय अलॉट होने वाले युवाओं का टीकाकरण किया गया। युवाओं ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ टीकाकरण कराया। निर्धारित समय अनुसार स्लॉटवार युवा अपना-अपना टीकाकरण कराने टीकाकरण सेन्टर पर पहुंचना प्रारंभ हो गए थे। कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय भागवानी ने टीकाकरण सेन्टर पर पहुंचकर टीकाकरण कराने आए युवाओं तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों से चर्चा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।

उन्होंने टीकाकरण की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. केसी गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. विजय बघेल, डॉ. सचिन पाटीदार, डॉ. प्रमेय रेवडिया सहित अन्य स्टॉफ सदस्य एवं कोरोना वालेन्टीयर एवं सहयोग संस्था अध्यक्ष श्री दीपक दीक्षित उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि सहयोग गार्डन में टीकाकरण सेन्टर पर 18 से 44 वर्ष के युवाओं का रजिस्ट्रेन प्रक्रिया और स्लॉट बुकिंग के साथ टीकाकरण किया जा रहा है।

वहीं 45 से अधिक आयु के व्यक्तियों का पूर्व निर्धारित व्यवस्था के साथ टीकाकरण सुनिचित किया जा रहा है। 18 वर्ष के युवाओं का टीकाकरण प्रारंभ होने पर सहयोग संस्था द्वारा टीकाकरण सेन्टर को बडे ही खुबसुरत तरीके से सजावट करके टीकाकरण कराने आने वालों का स्वागत किया गया। टीकाकरण सेन्टर पर टेंट, पेयजल, बैठक की पर्याप्त व्यवस्था सुनिचित की गई है।

रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     लड़कियों से छेड़खानी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।     |