Ad 1

कक्षा 9 वीं व कक्षा 11 वीं का रिज़ल्ट जारी

कुक्षी – स्थानीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा प्रभारी मनोज साधु ने बताया कि संस्था की कक्षा 9वीं व 11वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम दिनांक 31 मई 2021 सोमवार को 11:30 बजे संस्था प्राचार्य व बीईओ श्री महेश चतुर्वेदी व संस्था के वरिष्ठ उच्च माध्यमिक शिक्षकबोर्ड परीक्षा प्रभारी श्री नरेन्द्र सिर्वी द्वारा जारी किया कर दिया गया है ।

परीक्षाफल पत्रक के साथ रिजल्ट संस्था के व्हाट्सएप्प पटल व कक्षा 9 व 11 के समस्त संकाय समूहों के पटल पर एक साथ जारी किया । परीक्षा प्रभारी ने बताया कि संस्था के पटल से रिजल्ट कक्षावार बनाये गये व्हाट्सएप्प पटल पर कक्षाध्यापक 9 अ के लिए श्री दिलीपसिंह चौहान , 9 ब के लिए श्रीमती प्रेमलता गुप्ता व 9 स के लिए श्री अनिल गुप्ता जारी किये गये । इसी प्रकार कक्षा 11 वीं कला संकाय के लिए श्री बी.एल.गेहलोत , विज्ञान संकाय के लिए श्री पन्नालाल बर्फा , वाणिज्य संकाय के लिए श्री नीतेश गोयल , गृहविज्ञान संकाय के लिए श्री प्रतापसिंह मुझाल्दा व कृषि संकाय के लिए श्रीमती गीता मुझाल्दा अपनी कक्षाओं के रिजल्ट कक्षा के पटल पर जारी किये गये । छात्राएं अपना रिजल्ट https://www.vimarsh.mp.gov.in/(S(qeixxno4cmdbqmzvruncxotz))/result/home.aspx

लिंक पर भी क्लिक करने पर जिला , ब्लॉक , स्कूल , क्लास व sum of digits की पूर्ति करने पर भी देख सकती हैं ।

परीक्षा परिणाम को तैयार करने में श्री अनुराग दवे , श्री विनय खामगांवकर , श्री अनिल पाण्डेय व श्री नारायण गुप्ता का सराहनीय सहयोग रहा ।

रिंकेश तंवर एवं गोविंदा गुप्ता विधायक प्रतिनिधी नियुक्त     |     नानपुर ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की।     |     कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 जन शिक्षकों को किया निलंबित, 6 शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी किए।     |     अंगर सिंह चौहान आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष नियुक्त     |     जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने अपना जन्मदिन मुख बधिर आश्रम में मुकबधिर बच्चों के साथ मनाया     |     चाँदपुर थाना द्वारा सेफ क्लिक सायबर जागरूकता अभियान चलाया गया।     |     सेफ क्लिक साइबर जागरूकता अभियान का 9वां दिवस     |     थाना उदयगढ़ पुलिस द्वारा हत्या के प्रकऱण में दो वर्षो से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पायी।     |     अवैध कालोनियो पर नही लग रही रोक, बगैर सुविधाओ के बे धडक कट रही कालोनिया कही शिकायतो के बाद भी प्रसाशन मोन आखिर क्यो ?     |     दो दिन मे लुट का खुलासा कर आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस को मिली सफलता।     |