Ad2

कक्षा 9 वीं व कक्षा 11 वीं का रिज़ल्ट जारी

कुक्षी – स्थानीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा प्रभारी मनोज साधु ने बताया कि संस्था की कक्षा 9वीं व 11वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम दिनांक 31 मई 2021 सोमवार को 11:30 बजे संस्था प्राचार्य व बीईओ श्री महेश चतुर्वेदी व संस्था के वरिष्ठ उच्च माध्यमिक शिक्षकबोर्ड परीक्षा प्रभारी श्री नरेन्द्र सिर्वी द्वारा जारी किया कर दिया गया है ।

परीक्षाफल पत्रक के साथ रिजल्ट संस्था के व्हाट्सएप्प पटल व कक्षा 9 व 11 के समस्त संकाय समूहों के पटल पर एक साथ जारी किया । परीक्षा प्रभारी ने बताया कि संस्था के पटल से रिजल्ट कक्षावार बनाये गये व्हाट्सएप्प पटल पर कक्षाध्यापक 9 अ के लिए श्री दिलीपसिंह चौहान , 9 ब के लिए श्रीमती प्रेमलता गुप्ता व 9 स के लिए श्री अनिल गुप्ता जारी किये गये । इसी प्रकार कक्षा 11 वीं कला संकाय के लिए श्री बी.एल.गेहलोत , विज्ञान संकाय के लिए श्री पन्नालाल बर्फा , वाणिज्य संकाय के लिए श्री नीतेश गोयल , गृहविज्ञान संकाय के लिए श्री प्रतापसिंह मुझाल्दा व कृषि संकाय के लिए श्रीमती गीता मुझाल्दा अपनी कक्षाओं के रिजल्ट कक्षा के पटल पर जारी किये गये । छात्राएं अपना रिजल्ट https://www.vimarsh.mp.gov.in/(S(qeixxno4cmdbqmzvruncxotz))/result/home.aspx

लिंक पर भी क्लिक करने पर जिला , ब्लॉक , स्कूल , क्लास व sum of digits की पूर्ति करने पर भी देख सकती हैं ।

परीक्षा परिणाम को तैयार करने में श्री अनुराग दवे , श्री विनय खामगांवकर , श्री अनिल पाण्डेय व श्री नारायण गुप्ता का सराहनीय सहयोग रहा ।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।     |         |         |     डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश     |     जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार*     |     हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई     |     23 सितंबर से होगीं सालाना जल्से की शुरुआत,ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होंगे सात रोज धार्मिक कार्यक्रम     |         |         |     मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की     |