जोबट उपचुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरू
शाहरुख खत्री की रिपोर्ट ✍🏻
जोबट मध्यप्रदेश में उपचुनावो को लेकर हलचल तेज हो चुकी हैं , जिसे लेकर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री सुहास भगत , संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा , जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव , श्रीमती संगीता सोनी इंदौर विधायक रमेश मेंदोला , प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल , क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर सहित पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान , माधौसिंह डावर अपने एक दिवसीय दौरे पर जोबट पहुचे है , जहां उन्होंने जोबट विधानसभा के भाजपा नेता व पदाधिकारियो के साथ बैठक कर आगामी चुनावों को लेकर दिशा निर्देश दिए ।
वही मंत्री सारंग ने आगामी उपचुनावो को लेकर तय कर उम्मीदवार की घोषणा समय पर कर देगा ये मामला संगठन का है । वह इस पूरे कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष वकील सिंह ठकराला पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रमीला चौहान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष दीपक चौहान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुश्री रशीदा शेख मंडल अध्यक्ष रमेश डावर और आदि कार्यकर्ता उपस्थित उपस्थित रहे