Ad2
Banner1

दिनभर चला बाबा हनुमान की भक्ति का दौर, परीसर में किया गया पौंधा रौपण

भगवान हनुमान को चढ़ाया 108 बार चोला, हुआ हनुमान चालीसा का पाठ

आलीराजपुर:- मंगलवार को सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर राजवाड़ा में प्रतिवर्षानुसार भगवान हनुमान को 108 सामुहिक चोला श्रंगार का आयोजन किया गया। यह आयोजन बजरंग भक्त मंडल राजवाड़ा की सानिध्य में किया गया था। जिसमें आलीराजपुर सहित आसपास इलाके से बड़ी संख्या में हनुमान भक्तों ने चोला श्रंगार कार्यक्रम में पहुंचकर लाभ लिया। कार्यक्रम के चलते मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ नजर आर्ई। उक्त कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। वही मंदिर परीसर में पौधा रोपण भी किया गया। यह पौधा रोपण अगाल परिवार की और से अपने परिजनों की स्मृती में किया गया।

आरती होने के बाद प्रसादी का वितरण किया

भगवान हनुमान का चोला श्रंगार सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुआ। इसके पूर्व मंदिर के पुजारी विठठलदास शर्मा व डाँ.हरे कृष्ण शर्माने बाबा हनुमान की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ द्वारा किया गया। श्रंगार के दौरान भक्तों ने हनुमान जी की प्रतिमा पर तेल सिंदूर का लेप किया। बारी-बारी से भक्तों ने प्रत्येक श्रंगार पर  लडडू,  केला,  नारियल व  तेल का दीपक लगाकर इस पूण्य कार्य का लाभ उठाया। इस अवसर पर सिद्धेश्वर हनुमान भक्त मंडल के सदस्यो के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कार्यक्रम के चलते हनुमान भक्तों में काफी उत्साह था। चोला श्रंगार होने के बाद भगवान का श्रंगार किया गया। इस दौरान शिखर पर ध्वजरोहण भी किया गया। आरती होने के बाद प्रसादी का वितरण किया गया।

जीवन मे एक पेड़ सभी को लगाना चाहिए

चोला कार्यक्रम के दौरान दोपहर १ बजे मंदिर परीसर में मन्नालाल अगाल,गोमती बाई अगाल व राधेश्याम अगाल की स्मृती में अगाल परिवार की और से कुल ७ पौधो का रोपण किया गया। इस दौरान समिति सदस्यों व बजरंग भक्तों के सदस्य भी मौजुद थे। अगाल परिवार के द्वारा लगाए गए पोधो में बिल्व पत्र,लाल चंपा,कदम,मधु कामनी के पोधे लगाए गए। पोधा रोपण कार्यक्रम मे शुशीला अगाल, विपिन मुंदडा,रजनी मुंदडा,मनीष अगाल,गोपेश मुंदडा, आशीष अगाल,संतोष थेपडिया,कृष्णकांत सोमानी,आशुतोष पंचोली,हितेंन्द्र शर्मा,मनोज शर्मा,भानु बाहेती,महेंन्द्र टवली,महेश बेडीया, राघव सर्राफ सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजुद थे। इस दौरान शुशीला अगाल ने कहा की पेड़़ जीवन की जरूतर है। हम सभी को अपने जीवन मे एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। ताकी हमे शुद्ध हवा मिलती रहे। वही मंदिर परिसर मे किए गए पोधा रोपण के रक्षण के लिए टीगार्ड लगाए गए साथ ही पौधों को बडा करने का संकल्प भी अगाल परिवार ने लिया।

आयोजन का यह २१ वा वर्ष

108 चोला श्रंगार का का दौर शाम 6 बजे तक चलता रहा। इसके पश्चात भगवान हनुमान की आरती उतारी गई व प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर से बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरूष शामिल हुए। आरती के पश्चात सिद्धेश्वर हनुमान भक्त मंडल द्वारा सुंदरकांड का आयोजन भी किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बजरंग भक्त उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि उक्त आयोजन का यह २१ वा वर्ष है। इस मंदिर की खास विशेषता यह है कि यह मंदिर अति प्राचिन होने के साथ ही बाबा की पुर्व मुखी चमत्कारिक प्रतिमा है यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि बाबा से जो मन्नते मांगी जाती है बाबा उसे पूरा करते है। कार्यक्रम में पंचमुखी बालकनाथ सुन्दरकांड मंडल के सदस्यों के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ का वाचन किया गया। उक्त कार्यक्रम की जानकारी मदिर के मिडिया प्रभारी कांतिलाल राठोड ने दी।

१- हनुमान जी की प्रतिमा पर तेल सिंदूर से लेप करते भक्तगण।

२- हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए भक्तगण।

३- मंदिर परीसर में पौधारोपण करते हुए समिति सदस्य व भक्तजन।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |