कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने थामा बीजेपी का दामन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिलाई सदस्यता
जोबट चुनाव के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जोबट से कांग्रेस की पूर्व विधायक मंत्री सुलोचना रावत ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। वे कांग्रेस से अपने पुत्र के लिये टिकिट मांग रही थीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में वे बीजेपी में शामिल हुईं। उनके साथ उनके बेटे विशाल रावत भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी की देर रात तक मुख्यमंत्री निवास पर चली बैठक के बाद इस बात का ऐलान हुआ कि अलीराजपुर से कांग्रेस की बड़ी नेता सुलोचना रावत अपने बेटे विशाल रावत के साथ भाजपा में शामिल हो गई हैं जिसका भारी नुकसान कांग्रेस को उठाना पड सकता है।
आपको बता दें कि कोरोना से कांग्रेस की विधायक बहन कलावती भूरिया के निधन के कारण जोबट उपचुनाव होना है। कांग्रेस इस सीट को अपने खाते में मान कर चल रही थी लेकिन सुलोचना रावत के बीजेपी में जाने से अब समीकरण बदल सकते हैं, इस बात की पूरी संभावना है। बीजेपी की कूटनीति एक बार फिर काम आई है और उसने कांग्रेस के खेमे में सेध लगा कर यह साबित कर दिया है कि संगठनात्मक कुशलता में उसका कोई जवाब नहीं।