Ad 1

मंसुरी समाज ने यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने वाली सुश्री राधिका गुप्ता का स्वागत किया

Irshad mansuri new

अलीराजपुर, आलीराजपुर नगर की होनहार बिटिया राधिका गुप्ता पिता प्रहलाद जी गुप्ता की गौरवशाली उपलब्धि पर मंसुरी समाज द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

यूपीएससी परीक्षा में 18वीं रैंक प्राप्त करने वाली अलीराजपुर निवासी सुश्री राधिका गुप्ता ने पुरे अलीराजपुर जिले को गौरवान्वित किया है और सुश्री राधिका गुप्ता का स्वागत सत्कार पुरे नगर मेँ किया जा रहा है इसी कड़ी मेँ शनिवार रात्रि को मंसुरी समाज द्वारा स्वागत किया गया । कार्यक्रम मे मंसूरी समाज के अध्यक्ष अज़हर चंदेरी (सोनू भाई ) ने सुश्री राधिका गुप्ता को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और बताया के राधिका गुप्ता आज के युवाओं की आदर्श बन कर सामने आयी है।

 

यदि हम चाहे तो हमारे घर से भी राधिका निकल सकती है लेकिन उसके लिए हमें हमारे बच्चो को पढ़ना पढ़ेगा अच्छी से अच्छी शिक्षा देना पड़ेगी। साथ ही समाज के अध्यक्ष ने बताया की हमारी बहन राधिका गुप्ता के पालक भी बधाई के पात्र है जिन्होंने अपनी बेटी को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए घर से सेकड़ो किलोमीटर दूर रखा और इसी कुर्बानियो का नतीजा है के आज बहन राधिका ने एक कीर्तिमान स्थापित किया । कार्यक्रम को इसामुद्दीन कांट्रेक्टर व मोहम्मद हुसैन मंसूरी ने सम्बोधित करते हुए सुश्री राधिका गुप्ता को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही उनके द्वारा की गई दिन रात मेहनत लगन की सराहना की। ततपश्चात सुश्री राधिका गुप्ता के काका नंदू गुप्ता जी ने कहा की हमें हमारे बच्चो को पढ़ाना चाहिए और यदि कोई बच्चा पढ़ने लिखने मे रूचि रखता है और उसे पढ़ाई लिखाई मे किसी तरह की दिक्कत आती है तो मेरा पूरा परिवार तन मन धन से उसका साथ देगा। कार्यक्रम के अंत मे सुश्री राधिका गुप्ता द्वारा बच्चो को खूब पढ़ाने की अपील की और बताया के पढ़ाई से आपकी किस्मत बदल सकती है । आप हर वो मक़ाम को पा सकते है । पढ़ाई लिखाई के नाम पर खर्च करने से परहेज ना करे। आपके द्वारा किया गया खर्च व्यर्थ नहीं जायेगा ।

कार्यक्रम का संचालन इरशाद चंदेरी ने किया । वही आभार अय्यूब भाई मंसूरी (जल संसाधन विभाग ) ने माना ।

 

कार्यक्रम में उपस्थित, हाजी इकबाल हुसैन, अफजल मंसूरी(जेल), फिरोज बाऊजी, सादिक चंदेरी,अजहर चंदेरी(सोनू), हाजीअमजद मंसुरी, इरशाद चंदेरी,कलाम चंदेरी,मोहम्मद हुसैन पाकीजा, पत्रकार इरशाद मंसुरी, फिरोज मंसुरी(बडू), नोशाद चंदेरी,यूसुफ मंसूरी, ईसुफ पाकीजा,परवेज मंसुरी, बब्बू मंसूरी, बब्बू मंसुरी(मालवा बैटरी) मोहसिन मंसुरी,मोइनुद्दीन मंसूरी(लालू),साजिद मंसूरी, जिहाल मंसूरी, सानू मंसूरी,जावेद मंसुरी(डीजे),मौजूद रहे।

आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |     लड़कियों से छेड़खानी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।     |     जिला पंचायत सदस्य माननीया रिंकुबाला डावर वार्ड क्रमांक 08 जोबट के द्वारा जिला पंचायत निधि से ग्राम उबलड में 8 लाख रुपये का स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन     |     विगत दिवस अलीराजपुर मेले में शांति भंग करनें वाले 03 बदमाशों पर रासुका (NSA) के तहत कार्यवाही।     |     थाना प्रभारीयो को किया इधर से उधर, सोरवा, बखतगढ, थाना प्रभारी बदले गए, शिवराम तरोले होगे आजाद नगर थाना प्रभारी।      |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     81 ईनामी फरार बदमाशों को किया गिरफतार- श्री राजेश व्‍यास पुलिस कप्तान अलीराजपुर।     |