Ad2

क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या भील गौरव यात्रा को लेकर मालवा और निमाड़ अंचल में उत्साह

जहां जन्में और जहां चूमा फांसी का फंदा, वहां की माटी आएगी पातालपानी

अलीराजपुर- क्रांति सूर्य जननायक टंट्या भील गौरव यात्रा को लेकर समूचे मालवा और निमाड़ अंचल में उत्साह देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 27 नवंबर को खंडवा ज़िले के पंधाना तहसील के गाँव बड़ोदा अहीर पहुँचेंगे। जहां उनकी जन्मस्थली की पावन माटी को कलश में भरकर उसका पूजन करेंगे। यही कलश मालवा और निमाड़ के विभिन्न जनजातीय क्षेत्रों से आदर और श्रद्धापूर्वक यात्रा के रूप में निकलेगा। इसी तरह 27 नवम्बर को ही रतलाम ज़िले के बाजना से भी एक कलश यात्रा निकलेगी। आस्था और श्रद्धा रूपी इन यात्राओं का मिलन तीन दिसंबर को धार में होगा। जहां से यात्रा इन्दौर आएगी। इंदौर में यह यात्रा राजबाड़ा से होते हुए चार दिसंबर की सुबह पातालपानी की उस माटी में विराम पाएगी, जहाँ जननायक टंट्या मामा भी माटी में मिल गए थे। एक कलश यात्रा महाकौशल अंचल में जबलपुर से उस धरा की पावन माटी को लेकर भी आएगी, जहां फिरंगियों ने जननायक टंट्या मामा को फांसी पर लटकाया था।

गौरव यात्रा के सफल आयोजन हेतु जनप्रतिनिधियों और प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम

जननायक टंट्या भील गौरव यात्रा इंदौर और उज्जैन संभाग के विभिन्न जिलों से होती हुई धार में तीन दिसम्बर को आकर मिलेंगी। यह यात्राएं 4 दिसम्बर को पातालपानी आयेंगी। यात्रा मार्ग पर सभा एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस भव्य कार्यक्रम में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आगामी सप्ताह में नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि जननायक टंट्या मामा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे लोगों के खानपान, विश्राम एवं अन्य सभी मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। कलश यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त दल नियुक्त किया जाएंगे। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया है कि कार्यक्रम स्थल पातालपानी में बस एवं अन्य माध्यम से आ रहे लोगों के लिए पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।

संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा सभी संबंधित जिलों के कलेक्टरों से चर्चा कर यात्रा के सुव्यवस्थित आयोजन के संबंध में निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया है कि जिलों के कलेक्टर और विभिन्न संगठनों से समन्वय कर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने यात्रा के सफल संचालक एवं इससे जुड़ी समस्त आवश्यक कार्यवाही के संपादन हेतु संभाग स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये है एवं संभाग स्तरीय कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम 26 नवम्बर से कार्य समाप्ति तक प्रभावशील रहेगा।

इंदौर संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुये गुजरेगी गौरव कलश यात्रा

टंट्या मामा गौरव यात्रा दो मार्ग से प्रारंभ होगी। पहले मार्ग की यात्रा 27 नवम्बर को टंट्या मामा के जन्मस्थल पंधाना विधानसभा क्षेत्र के बड़ोदा अहीर से प्रारंभ होगी तथा दूसरे मार्ग की यात्रा रतलाम के बाजना से प्रारंभ होगी। इंदौर संभाग के आलीराजपुर जिले में एक दिसम्बर को यात्रा का झाबुआ के रानापुर मार्ग से प्रवेश होगा। जिले में प्रवेश होने पर उदयगढ़, काकानाकड़, आंबुआ में यात्रा का स्वागत किया जायेगा। उक्त यात्रा के आलीराजपुर आगमन पर टंट्या मामा की दाहोद नाका स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा। यह यात्रा दो दिसम्बर को आलीराजपुर से टांडा मार्ग से धार जिले के लिये प्रस्थान करेगी। यात्रा मार्ग में जननायक टंट्या मामा की गाथा का गायन, सभा स्थल पर सांस्कृतिक प्रस्तुति, नृत्य लोक गायन एवं आजादी के तरानों का प्रदर्शन आदि का आयोजन किया जायेगा।

इसी तरह 28 नवम्बर को भातलपुरा से यात्रा का खरगोन जिले में प्रवेश होगा। 29 नवम्बर को यात्रा भीकनगांव से गोराडिया, शिवना, आभापुरी से होकर झिरन्या पहुंचेगी। झिरन्या से यात्रा सामरपाट होकर बिस्टान पहुंचेगी। शाम 6 बजे यात्रा खरगोन आयेगी और अगले दिन 30 नवम्बर को बड़वानी के लिये प्रस्थान करेगी। 30 नवम्बर को यह यात्रा सेगांव, नागरवाड़ी, सेंधवा तथा निवाली, एक दिसम्बर को पलसूद, सिलावद, बड़वानी तथा कुक्षी, दो दिसम्बर को गंधवानी, मनावर तथा धरमपुरी, तीन दिसम्बर को नालछा होते हुये धार पहुंचेगी और 4 दिसम्बर को पातालपानी आकर मुख्य कार्यक्रम में शामिल होगी। इसी तरह दूसरी यात्रा जो 29 नवम्बर को रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र के बाजना से शुरू होकर सैलाना तथा रतलाम पहुंचेगी, 30 नवम्बर को पेटलावद, थांदला, मेघनगर तथा झाबुआ एक दिसम्बर को रानापुर तथा आलीराजपुर, दो दिसम्बर को जोबट, टाण्डा तथा राजगढ़ और तीन दिसम्बर को बदनावर होते हुये धार पहुंचेगी तथा 4 दिसम्बर को पातालपानी आयेगी।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |     गायत्री शक्तिपीठ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर साल की तरह इस साल भी किया टॉप अपने विद्यालय व शहर का नाम किया गौरवान्वित     |     कांग्रेस की राजनीति में हलचल जिला कांग्रेस अध्यक्ष केशर सिंह डावर ने दिया इस्तीफा     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |    

error: Content is protected !!