Ad2
Banner1

शिक्षको ने एरियर भुगतान व अपनी अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया

उदयगढ़(निस)उदयगढ विकास खण्ड क्षैत्र के शिक्षको ने जिला अध्यक्ष मनीष भावसार के नेतृत्व मे खण्ड शिक्षा अधिकारी गिरधर ठाकरे को अपने पिछले शेष एरियर के भुगतान व अन्य समस्याओं के शिध्र निराकरण को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया।

जो इस प्रकार है।

(1)शासन के निर्देशानुसार शासकीय सेवको को जुलाई 2020 की स्थगित वेतन वृधि का भुगतान दो समान किश्त मे 50-50प्रतिशत मे किया जाने के आदेश है।वह राशि नवम्बर माह 2020के वेतन  भुगतान के साथ  अविलम्ब दि जावे।

(2)शासन की मंशानुसार सातवे वेतनमान की एरियर राशि का भुगतान कर्मचारियों को पाचँ समान किश्तो मे किया जाना निर्धारित है।जिसकी दो किश्त इस हत्र मे भुगतान करना है उक्त दो किश्त का भुगतान अविलम्ब इसी सत्र मे किया जावे।

(3)सम्पूर्ण विकास खण्ड के  अध्यापको की HRA राशि का एरियर शेष है ।जिसका भुगतान आज तक नही हुआ । उक्त राशि का भुगतान इसी माह के वेतन के साथ किया जावे।

(4)   कर्म चारियो का पिछला  सितम्बर माह 2015 हड़ताल अवधि का भी निराकरण कर राशि भुगतान के आदेश  दिये थे। सहायक आयुक्त  कार्लालय  अलिराजपुर  दिये गए थे ।किन्तु   बीईओ उदयगढ़  कार्यालय से आज पर्यन्त तक भुगतान नही किया जा रहा है।

(5) NPSबुक का संधारण कर एक प्रति प्रत्येक अध्यापक को उपलब्ध कराई जावे।

इस प्रकार शिक्षको ने अपनी जायज मांग व शेष राशियो के भुगतान सबंधी  खण्ड शिक्षा अधिकारी गिरधर ठाकरे को ज्ञापन सौपा है।

जिस पर श्री ठाकरे ने आश्वत किया की मै प्रयास करुगा कि शेष एरियर राशि का भुगतान आप सभी अध्यापक सर्वग को माह नवम्बर के वेतन भुगतान के साथ प्राप्त हो सके।

किन्तु अब सवाल यह उठता है कि क्या कर्मचारियों का पिछला एरियर बिना कमिशन लिए नवम्बर माह के वेतन के साथ भुगतान हो जाएगा । शिक्षको को मे असमंजस की स्थति बनी हुई है।क्युकि पिछले सत्र मे सातवां वेतन मान मे निर्धारण अन्तर राशि एरियर का भुगतान प्रत्येक कर्मचारियों को 12से15प्रतिशत कमिशन राशिcac के माध्यम से अग्रीम लेकर बीईओ गिरधर ठाकरे ने भुगतान किया था। और ऐसे भी शिक्षक थे जिनके पास कमीशन की राशि अग्रीम देने के लिए नही थी तो ऐसे शिक्षको से शाला प्रबंधन समिति से चेक लेकर भुगतान कमीशन का प्राप्त किया था।

अब वही बीईओ श्री ठाकरे कर्मचारियों के एरियर राशि नवम्बर माह के वेतन मे भुगतान करने का आश्वासन दे रहे हैतो क्या यह संभव है।यह तो अभी एक सप्ताह मे पता चल जाएगा ।कि श्री ठाकरे अपने द्वारा दिए गये आश्वासन पर कितना खरा उतरते है।

फोटो शिक्षक बीईओ गिरधर ठाकरे को ज्ञापन सौपते हुए ।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     आम्बुआ भगोरिया हाट मे भील सेना संगठन ने निकाली गैर भील सेना सुप्रीमो शंकर बामनिया ढोल मांदल बजाकर भगोरिया मैले मे खूब झूमे      |     बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |