ग्राम पंचायत सेजावाड़ा के ग्रामीणों ने लगाई कलेक्टर से लगाई गुहार बिना अनुमति मेगनीज खदान की जा रही आवंटित
आजाद नगर भाभरा ,आज दिनांक 26/11/2021को ग्राम पंचायत सेजावाड़ा के ग्रामीण आदिवासी भाईयों जिनकी 300 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन जिसे 2015 में शासन द्वारा मैंगनीज खदान के लिए आवंटित कर दी गई है जिसकी जानकारी सेजावाडा के आदिवासी भाईयों को नहीं थी कल जब अचानक प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर जमीन खाली कराने पहुंची। इस बात की खबर मिलते ही सेजावाड़ा सरपंच निलेश गणावा ने सक्रियता दिखाते हुए ग्रामीण आदिवासियों भाईयों को इकट्ठा करके ग्राम सभा द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया कि पांचवीं अनुसूची क्षैत्र 244(1) और समता जजमेंट 1997 की शक्तियों का उपयोग करते हैं हूवे शासन के आदेश को असंवैधानिक और गैरकानूनी मानते हुए ग्राम सभा को प्राप्त विधि का बल का उपयोग करते हुए सामूहिक निर्णय लिया गया है कि हम ग्रामीण इस अवैध खदान के लिए शासन और खनन माफियाओं को एक इंच भी जमीन नहीं देंगे।
ग्राम सभा द्वारा पारित प्रस्ताव को लेकर आज सभी ग्रामीण कलेक्टर आफिस आलीराजपुर पहुंचकर पारित प्रस्ताव सौंपा गया। इस अवसर पर भील सेना संगठन के जिलाध्यक्ष भाई छतरसिंह मंडलोई सेजावाड़ा सरपंच निलेश गणावा , महेश गणावा, देवल गणावा, वीनु खराड़ी, अंकलेश गणावा, विक्रम और अन्य सैकड़ों पीड़ित परिवारों के लोग उपस्थित रहे। भील सेना संगठन संस्थापक शंकर बामनिया ने समस्त आदिवासी भील समाज का साथ देने के साथ साथ अन्याय के खिलाफ आदिवासी भाईयों की जो भूमि बिना सहमति मेगनीज के लिए आवंटित कर दी है उसके लिए कानूनी लगाई लड़ने का वादा किया साथ कीहर संभव मदद सेजावाडा के आदिवासी साथियों की देने की बात कही।