जांबाज सीडीएस बिपिन रावत सहित पुण्य आत्माओं को दी श्रद्धांजलि
उदयगढ़ श्रद्धांजलि का आयोजन कर सीडीएस बिपिन रावत सहित पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई शहीद जनरल बिपिन रावत सीडीएस को आज शाम उदयगढ़ वासियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर और मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन धारण कर सभी छोटे-छोटे बच्चों ने मोमबत्ती अपने हाथों में जलाकर जनरल बिपिन रावत को श्रद्धा सुमन अर्पित कर सभी शहीद पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई
इस कार्यक्रम में श्री मांगीलाल जी चौहान प्रकाश जमरा राजू मोबाइल डॉक्टर शब्बीर बोरा संदीप जैन पान सिंह गुजरिया जी रितेश गॉड धन्ना भाई राठौड़ पवन राठौड़ जयदीप संग्रह शुभम राठौड़ दिनेश राठौड़ राजेश राठौड़ महेश राठौड़ जितेन गुजराती वकील साहब और गांव के छोटे-छोटे बच्चे और ग्रामीणों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित कर भारत माता की जय वंदे मातरम की जय जय कारा से उदयगढ़ मुख्य चौराहे पर आज रोशनी देखी गई