होडली क्लब झाबुआ ने फाईनल मैच जितकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया
उदयगढ:- उदयगढ नगर मे स्व,राकैश गेहलोद कि स्मृति मै आयोजित टेनिश क्रिकेट टुर्नामेंट आजोजित किया गया।
इस आयोजित टुर्नामेंट मे अलग अलग स्थान से करिब 16टीमो ने भाग लेकर करीब पाचँ दिन टेनिश टुर्नामेंट का आयोजन चला।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत अंतिम दिन हेडली क्लब झाबुआ व उदयगढ़ इलेवन क्लब के बीच रोमाचंक फाईनल मुकाबला हुआ।जिसमे पहली पारी मे उदयगढ इलेवन क्लब ने 8ओवर मे 52रन बनाऐ ।जिसके ऐवज मे हेडली क्लब झाबुआ ने 6अवर मे ही 52रन बनाकर फाईनल मैच जित कर प्रथम पुरस्कार राशि 15 हजार 5 सौ 55 रुपये प्राप्त किये।जबकि द्वितिय पुरस्कार राशि 7हजार7सौ 77रुपये उदयगढ़ इलेवन क्लब को दिया गया
बताया गया कि उक्त प्रथम पुरस्कार राशि धर्मेंद्र वसुनिया व द्वितिय पुरस्कार राशि सुनिल अजनार के द्वारा भुगतान कर पारितोषिक वितरण किया गया।