अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने मुस्लिम कब्रिस्तान पर किया भूमि पूजन
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुस्लिम समाज के वरिष्ठ कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता सिराजुद्दीन पठान ने बताया कि नानपुर में मुस्लिम कब्रिस्तान पर समतलीकरण के लिए विधायक निधि से लगभग तीन लाख की लागत से समतलीकरण किया जाएगा
जनाजे की नमाज पढ़ने के लिए चबूतरे के लिए यहां भूमि पूजन किया गया कब्रिस्तान पर बुजुर्ग ओर पुराने कार्यकर्ताओं को शाल श्रीफल पहना कर सम्मान किया गया जिसमें नानपुर सहित आसपास के ग्रामीण इलाके से भी कार्यकर्ता मौजूद रहे हसमत रजा नूरी साहब कारी मुशाहिद हुसैन साहब सिराजुद्दीन पठान, हाजी वाहिद मंसूरी मिजाज अली बाबा आबिद अली मासूम अली सफी मोहम्मद शाकिर अली टेलर शाहरुख नेता असलम मुलेसिह मौर्य मौजूद थे