Ad2

अवैध शराब की गाडी से सोंडवा मे यूवक की मोत के बाद शराब ठेकेदारों को भील सेना सूप्रीमो शकंर बामनिया की चेतावनी

जिम्मेदार अवैध शराब माफिया पर हो कार्यवाही नही तो कल से पूरे जिले की शराब दूकानो के सामने होगा धरना प्रदर्शन

जिला प्रशासन ओर आबकारी विभाग होगा जिम्मेदार

आलीराजपूर ।। जिले के सोंडवा थाना क्षेत्र मे शराब वाहन से यूवक की मोत के बाद जिले के शराब ठेकेदार के खिलाफ भील सेना संगठन ने मोर्चा खोल दिया है । भील सेना सूप्रीमो शंकर बामनिया प्रदेश अध्यक्ष रमेश बधेल ओर भील सेना के जिला अध्यक्ष चतरसिह मण्डलोई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दोषी शराब ठैकेदार पर कार्यवाही की माग की है वही कल से जिला मुख्यालय पर शराब ठेकेदार के खिलाफ आन्दोलन करने की बात कही है भील सेना सुप्रीमो शंकर बामनिया ने कहा के जब तक शराब माफिया पर कार्यवाही नही होती तब तक शराब दूकानो के सामने धरना प्रदर्शन करते रहेगे ।

प्रशासन ओर आबकारी विभाग होगा जिम्मेदार

जिले में शराब माफियाओं के द्वारा पूरे जिले में माफिया राज चला रखा है 2 दिन पहले जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने के बाद भी शासन प्रशासन और आबकारी विभाग अलीराजपुर जिले में अवैध शराब माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है जिसके कारण इन शराब माफियाओं ने प्रशासन और आबकारी विभाग के आंखों के सामने दिन और रात में शराब की सप्लाई जोरों पर कर दी है कल सोंडवा में अवैध शराब माफिया के द्वारा उमराली से सोंडवा ले जाए जा रही मैक्स पिकअप वाहन शराब की गाड़ी ने एक युवक को रौंद दिया जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई बताया जा रहा है कि उक्त शराब का वाहन अलीराजपुर ठेकेदार का है जिसका कोई परमिट या डीपी नहीं थी एक और आबकारी विभाग छोटे-मोटे ढाबे और दुकानों पर जाकर कार्यवाही कर अपनी पीठ थपथपा रहा है तो दूसरी ओर शराब माफिया गाड़ियों से शराब की सप्लाई कर रहे हैं लेकिन प्रशासन और आबकारी विभाग का अमला इन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है इसलिए भील सेना संगठन कल से जिले की शराब दुकानों के सामने टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन करेगा आदिवासी परिवार के बेटे को न्याय दिलाने के लिए और जो घायल हुए हैं उनके परिवार को उचित मुआवजे के लिए शराब ठेकेदार और शासन से मांग करते हैं कि मृतक युवक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए नहीं तो भील सेना संगठन शराब की दुकान को नहीं चलने देंगे

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

थाना जोबट द्वारा अज्ञात लूट का किया गया पर्दाफाश     |     नन्हे अर्श पठान ने सात साल की उम्र में रखा रोजा, नगर व वतन की अमन शांति के लिए की दुआ     |     जमीन नीलामी के सम्बंध में सरपंच,पटेल,तड़वी एवं ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिंकुबाला डावर ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर सौंपा ज्ञापन     |     ग्रामीण में फैली सन सनी पैड से लटका मिला शव, हत्या या आत्म हत्या जांच का विषय     |     आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     9 अप्रैल को मीरा एकेडमी कर रही है स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता     |    

error: Content is protected !!