साजिद शेख की रिपोर्ट: आम्बुआ कस्बे से बाहर आम्बुआ जोबट मार्ग पर एक डंफर के नीचे कुचल जाने के कारण युवक की घटनास्थल पर मौत होने का समाचार है डंफर चालक चालक वाहन लेकर फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है
जानकारी के अनुसार ग्राम मोटा उमर चिचानिया फलिया निवासी प्रवीण उर्फ इडला पिता शांति ऐल (ईसाई) मोटरसाइकिल क्रमांक GJ 03 BO 9988 लेकर बोरझाड़ की ओर से 10:00 बजे आम्बुआ आ रहा था हथिनी नदी पुल के आगे मोड़ पर पुलिया पार करते समय वह सामने से आ रहे डंफर से जा भिड़ा जिस कारण उसका शरीर डंफर के पिछले टायर में आ गया डंफर उसको लगभग 25 से 30 फीट से अधिक दूरी तक घसीटते हुए ले गया जिस कारण उसके शरीर के कपड़े चमड़ी शरीर से अलग हो गए तथा कमर के नीचे का हिस्सा चिथडो में बदल गया सड़क पर शरीर की चमड़ी तथा मांस के टुकड़े बिखर गए घटना स्थल पर जिसने भी देखा वह सिहर उठा युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना के बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई की तथा शव को शव परीक्षण हेतु अलीराजपुर भेजा गया