Ad2
Banner1

हत्या का आरोपी पुलिस गिरफ्त में मामला प्रेम प्रसंग का

अलीराजपुर/सोण्डवा:- घटना दिनांक 10.09.22 के थाना सोण्डवा क्षेत्रांतर्गत चौकी उमराली के ग्राम वेगलगांव की अनखड़ नदी में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई उक्त लाश की

शिनाख्ती कराते मृतक की पहचान वीरेन्द्र पिता सरदार भिलाला ग्राम उमराली की हुई है।

जिस पर चौकी उमराली पर मर्ग क्रमांक-65/22 धारा 174 जा.फौ की कायमी किया जाकर

जांच में लिया गया मृतक का पीएम सीएचसी सोण्डवा करवाया गया डां. से शार्ट पीएम रिपोर्ट

प्राप्त की गई जिसमे डाक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु का कारण HEMORRHAGIC SHOCK DUE TO ANTEMORTAM INJURY के कारण लेख किया जाने से सोण्डवा थाना पर अज्ञात आरोपियो के विरुध्द अपराध क्रमांक 291/22 धारा 302 भादवि कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु थाने से टीम बनाकर रवाना किया गया मुखबीर की सूचना मिली कि आरोपी इंदौर के ग्राम महू में निवासरत है। उक्त टीम द्वारा इंदौर महू सायबर सेल की टीम अलीराजपुर की मदद से जीसान पिता सलीम कुरेशी निवासी कुक्षी की घेराबंदी कर पकड़कर थाना लाकर हिकमत अमली से पूछताछ करते मृतक की पत्नी कविता पति वीरेन्द्र के साथ प्रेम संबंध होना बताया तथा दिनांक 08.09.22 को मृतक वीरेन्द्र की

हत्या अपने साथी सकील पिता सलीम तेहसील निवासी कुक्षी तथा मृतक की पत्नी कविता

के साथ मिलकर हत्या करना बताया तथा लाश को नदी में फेंककर स्वयं की मोटर सायकल

से कुक्षी जाना बताया तथा मृतक की पत्नी कविता को जिला धार में अपने रिस्तेदारी में छोड़ना बताया बाद आरोपी सकील के कुक्षी से तथा कविता को गिरफ्तार किया गया । पुलिस अधीक्षक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी अलीराजपुर के मार्ग निर्देशन में टीम गठित कर निरीक्षक शेरसिह वघेल उनि गोविन्द कटारो उनि मोनिका मुजाल्दा प्रआर 116 सुदीप आआर.107 दिनेश आर 274

बलराम आर. चालक 548 बाजिद महिला आर.537 लीला द्वारा कार्यवाही की गई । उक्त

आरोपी जीसान पिता सलीम कुरेशी निवासी कुक्षी कविता पति वीरेन्द्र, सकील पिता सलीम

तेहसील निवासी कुक्षी के बिरुध्द अपराध क्रमांक-291/22 धारा 302 भादवि बढाने धारा 201,120बी,212,34 भादवि एवं लव देहाद में धारा3 (1) (क)/5 धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम एवं 3/5 एस.टी., एससी एक्ट में गिरफ्तार किया जाकर विवेचना जारी है ।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन हुआ     |     सावधान यदि आप मतगणना स्थल पर जा रहे हो तो इस सावधानी का विशेष ध्यान रखे।     |         |     अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |     आदिवासी महिला-लड़कियो की वीडियो फोटोज के साथ छेड़छाड़ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पंहुचा आदिवासी समाज।     |     प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित     |