कांग्रेस के कद्दावर नेता व शहर काजी सैयद मोहम्मद हसन मम्मा दादा ने किया कांग्रेस कार्यालय वार्ड नंबर 11 का शुभारंभ
आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ गए हैं हर पार्टी अपनी अपनी तरफ से पूरी कोशिश में जुट चुकी है उसी को लेकर आज कांग्रेस की टीम ने कांग्रेस के समस्त वरिष्ठजनो तथा कांग्रेस पार्टी के 13 प्रत्याशियों की मौजूदगी में वार्ड क्रमांक 11 के कार्यालय का शुभारंभ श्री कृष्ण मंदिर चौपाटी पर किया जिस में मौजूद शहर कांग्रेस अध्यक्ष रईश पठान जिला महासचिव सुरपाल जी अजनार मिश्री लाल जी राठौड़ कयाम भाई रंगरेज गीता नरेंद्र सोलंकी उस्मान जी खत्री इरशाद भाई मकरानी नजमा गुलाम मोहम्मद नंदकिशोर जी वाणी रितेश अगाल खुशबू बघेल विनीता बघेल आकाश उपाध्याय रघुनंदन जी शर्मा सुनील खेड़े संजय फिलिमोन नितिन बघेल रियाज मकरानी गणेश भामदरे ओमू भामदरे मोंटू भाई आदि कार्यकर्ता मौजूद रहेे आज इस शुभारंभ के साथ सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक को मम्मा दादा रघुनंदन जी शर्मा रईस पठान सुरपाल अजनार ने संबोधित किया