कोरोना के बढ़ते संकट के बीच मध्यप्रदेश के सभी शहर में दो दिन लाॅकडाउन रहेंगे
P.M. मोदी की आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
लाॅकडाउन शुक्रवार शाम छह बजे से लागू होगा और सोमवार सुबह छह बजे प्रभावी रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को हाईलेवल मीटिंग के बाद यह ऐलान लिया। लाॅकडाउन कुल मिलाकर 60 घंटे का होगा।
मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने बताया कि प्रदेश के बड़े शहरों में कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं और क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियां लगातार बैठकें कर स्थिति की निगरानी कर रही हैं। जो भी स्थिति सामने आ रही है उस हिसाब से आगे भी निर्णय लिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा के बाद वे एक बार और जिलों में कलेक्टर और एसपी के साथ कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे और आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे। शिवराज ने यह भी कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं है। भिलाई स्टील प्लांट से भी अतिरिक्त सप्लाई मिलने लगी है। प्रदेश के अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या भी एक लाख तक की जाएगी।
प्रदेश में बीते 24 घंटों में ही कोरोना के चार हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। आधे मामले तो इंदौर, भोपाल जबलपुर और ग्वालियर से ही आए हैं। उमरिया और बडवानी जैसे छोटे शहरों में भी रोजाना 100 से जयादा मरीज मिले हैं।