Ad2
Banner1

गुड टच एवं बैड टच के बीच का अंतर को समझे एवं शिकायत करे : मगनसिंग कटारा

अतहर रिज़वी कि रिपोर्ट ✍🏻

कट्ठीवाड़ा। मानव दुर्व्यवहार अपराधों कि रोकथाम एवं बचाव के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान “चेतना” के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में चात्राओं को ऐसे अपराधों को समझने एवं उससे बचने के बारे जानकारी दी गयीं। कन्या शिक्षा परिसर कट्ठीवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में कट्ठीवाड़ा थाना प्रभारी मगनसिंह कटारा द्वारा छात्राओं को गुड टच एवं बैड टच के बार में विस्तृत जानकारी दी गयीं, साथी ही किसी भी अनजान व्यक्ति के सम्पर्क में आने से बचे एवं खान पान कि सामग्री ना ले। कार्यक्रम में श्री कटारा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि बच्चो से भीख मँगवाना, बिना उनकी मर्ज़ी से काम करवाना, महिलाओं एवं बच्चियों को गलत तरीके छूना, महिलाओ एवं बच्चो कि खरीद फरोख्त करना जैसे अपराधों से खुद भी बचे और दुसरो को भी बचाये, श्री कटारा ने बताया कि ऐसे अपराधों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता कि धारा 370 एवं 370 (ए ) के तहत दंडनीय अपराध हैं, आपके या आपके किसी भी परिचित के साथ ऐसा कुछ भी होता देखे तो तुरंत अपने शिक्षक को, अगर आप घर हैं तो अपने माता -पिता को या फिर महिलाओ हेल्प लाइन नंबर 1090 या फिर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 या 112 पर या फिर अन्य किसी भी पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर्स पर कॉल कर के सुचना दे जिससे कि पुलिस तुरंत आपकी सहायता के लिए आ सके। कार्यक्रम में थाना प्रभारी मगनसिंह कटारा, प्राचार्य शंकर जाटव, स उ नि मधुराराजसिंह कुशवाह, प्रधान आरक्षक वीरेंद्रसिंह भवर, माध्यमिक शिक्षक राजेश राठौड़, सम्पत धाकड़, संदीप डावर, आशीष पांचोटियां, आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |