थाना सोरवा पुलिस द्वारा अंधेकत्ल का 24 घंटे मे पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया
पति ने ही पत्नि का आपसी विवाद में की थी हत्या
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना दिनांक 29.09.2022 को मृतिका झमकुबाई पति धगङीया धानुक उम्र 65 साल निवासी ग्राम ग्राम चान्दरमुली आमली फलिया की उसके घर मे अज्ञात आऱोपी द्वारा मृतिका के सिर मे चोट पहुचाकर हत्या करने की सुचना प्राप्त होने पर थाना सोरवा पर धारा 302 भादवि का अपराध पंजिबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अलीराजपुर द्वारा थाना प्रभारी सोरवा उनि योगेन्द्र मण्डलोई व चौकी प्रभारी फुलमाल उनि. रविन्द्र प्रताप डांगी के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित की गयी । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सुचना पर आरोपी मृतिका के पति धगङीया पिता छगन धानुक को गिरफ्तार किया गया । मनोवैज्ञानिक रुप से पुछताछ करते आरोपी द्वारा पति पत्नी के आपसी विवाद मे कुल्हाङी के हत्थे से चोट पहुचाकर मृतिका आरोपी की पत्नी झमकुबाई की हत्या करना स्विकार किया। उपरोक्त कार्यवाही में उनि. योगेन्द्र मण्डलोई थाना प्रभारी सोरवा, उनि. रविन्द्र प्रताप डांगी चौकी प्रभारी फुलमाल, सउनि खेमसिंह, प्रआर. 54 दिवानसिह, आर.471 जितेन्द्र, आर.405 सुरेश,आर.474 अकरम आऱ 225 बलवंत, आर 197 धनसिह, आर.319 प्रकाश की अहम भूमिका रही।