सीएम शिवराज सिंह चौहान के मॉर्निंग एक्शन का हुआ असर, एक्शन मोड में दिखी पुलिस
अलीराजपुर:- मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के आदेश पर अवैध शराब बैचने, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले एक दरजन से अधिक लोगो पर अलीराजपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस आर सेंगर, एसडीओपी श्रद्धा सोनकर, डीएसपी आदित्य ठाकुर, कोतवाली थाना प्रभारी शिवराम तरोले सहीत पुलिस की टीम ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी।
सिनेमा चौराहा स्थित ढाबा, हरसवाट पर स्थित बी.बी रेस्टोरेंट सहित अन्य ढाबो पर पुलिस का छापा।अवैध तरीके से शराब का किया जा रहा था संचालन मौके से पुलिस ने शराब जप्त की गई।
सीएम शिवराज सिंह चौहान के मॉर्निंग एक्शन का हुआ असर।
हुक्का बार और अवैध शराब को लेकर सीएम ने आज सुबह ही अफसरों की लगाई थी क्लास।
मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार एक्शन मोड में दिखी पुलिस बड़ी संख्या मे सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते धाराएं।अवैध रूप से शराब पिलाने की मिल रही थी शिकायत। अवैध रूप से शराब संचालित ढाबो पर पुलिस ने मारी रेड।