शीतलहर में भी नहीं बदल रहा है स्कूल का समय सर्द हवाओं के कारण बड़ी ठंड जल्दी उठकर स्कूल जाने से बच्चों का हो सकता है स्वास्थ्य प्रभावित
आदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
हिमालय से आ रही सर्द हवाओं ने शीतलहर जैसे हालात बना दिए हैं सुबह ठंड का असर ज्यादा रहने से बच्चों को स्कूल जाने में खासी परेशानी हो रही है बढ़ती ठंड को देखते हुए सभी निजी व सरकारी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जाना चाहिए मौसम विभाग भी लगातर तापमान में गिरावट की घोषणा कर चुका हैं अब न्यूनतम पारा तेजी से लुड़क रहा है जिसके चलते स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
सुबह के समय में स्कूल जाने वाले बच्चे कहते हैं कि कलेक्टर अंकल न जाने कब आदेश जारी करेंगे कड़ाके की सर्दी मे भी हमें ठिठुरते हुए स्कूल जाना पढ़ रहा है हालांकि आज सुबह तक भी ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हो पाया जिससे लगे कि बच्चों को राहत मिलने का आसार है
शीतलहर रोजाना यहां अपना असर दिखा रही है बड़े दिन की छुट्टियों पर तो बच्चो को से राहत मिली थी लेकिन पिछले कुछ दिनो से फिर जब स्कूल चालू हो गए तो उन्हें फिर जल्दी उठने में ठंड का प्रकोप झेलना पड रहा है लेकिन फिर भी ठंड में जल्द ही नहा धोकर तैयार होकर जाने पर विवश है बच्चे ऐसे में उन्हें कंपकंपी छूट रही है वाहनों से जाने में ठंडी हवा का सामना करना पड़ रहा है शीतलहर चलने के बावजूद अब तक स्कूल का समय नहीं बदला गया
वजह – कलेक्टर साहब का आदेश अब तक स्कूलों तक नहीं पहुंचा है इधर मौसम विभाग द्वारा अभी भी कड़ाके की ठंड की संभावना जताई जा रही है