परशुराम जयंती: नगर में सर्व ब्राह्मण समाज ने मनाया भगवान परशुराम जन्मोत्सव, पूजा अर्चना कर बांटी प्रसादी
पिंकी गुप्ता के साथ स्मिता अत्रे की रिपोर्ट ✍🏻
बड़वानी श्री परशुराम जन्मोत्सव के दौरान भगवान परशुराम की प्रतिमा पूजा-अर्चना करते हुए माल्यार्पण किया गया। समाजजनों ने जयघोष लगाते हुए हर्षोल्लास से जन्मोत्सव मनाया सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा दो दिवस तक मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव दिनांक 22 को परशुराम जी के जन्म दिवस पर महाआरती एवं प्रसादी वितरण का कार्यक्रम किया गया तो वही दिनांक 23 को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया शोभायात्रा कालिका माता मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई।
जिसमें सभी ब्राह्मण समाज की नारी शक्ति वाह विप्र जन सम्मिलित हुए शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला तक पहुची । यात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जगह जगह पर पुष्पवर्षा कर स्वागत कर एवं स्वल्पअल्हार, शीतलपेय आदि वितरित किया गया।
यात्रा में बड़ी संख्या में ब्राम्हण समाज के सभी वरिष्ठ, युवा, महिला बच्चे आदि शामिल रहे।
विप्र जनों के द्वारा भगवान परशुराम की आरती के बाद भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।