अधिकारी शासकीय योजनाओं के निर्वहन में न बरते लापरवाही-कलेक्टर
पिंकी गुप्ता की रिपोर्ट ✍🏻
बड़वानी:- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का आधार अपडेशन एवं डीबीटी इनेबल्ड का कार्य करने में प्रायः यह देखा जा रहा है कि अधिकारियों द्वारा इनका निराकरण नही किया जा रहा है। अतः शासकीय योजनाओं का अधिकारी बेहतर तरीके से निर्वहन करे। अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते मंगलवार को आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं वीसी के माध्यम से जुड़े खण्ड स्तरीय अधिकारियों से कही। इस दौरान कलेक्टर ने यह निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण के अंतर्गत 15 विभागों की 67 सेवाओं का लाभ नागरिकों को दिया जाना हैं। अतः इस हेतु ग्राम पंचायतवार एवं नगरीय निकायवार कैलेण्डर बनाये जाये साथ ही अभियान के अंतर्गत जिन विभागों की सेवाएं सम्मिलित है, उन विभागों के विभागीय अधिकारी अपने कार्यालयों में भी आवेदन प्राप्त कर हितग्राहियों को सेवाओं से लाभान्वित करे। समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन, लाड़ली बहना योजना, खाद्यान्न उपार्जन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।