चेतना वाणी काण्ड मे संलिप्त फरार आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना अलीराजपुर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा अलीराजपुर वाणी मोहल्ला मे घटना दिनांक 12 अप्रेल 2023 को मृतिका पूजा उर्फ चेतना 32 वर्ष, निवासी वाणी मोहल्ला अलीराजपुर के द्वारा फांसी लगा ली थी। सूचना पर कोतवाली पुलिस के द्वारा घटना को जांच मे लेते हुये मर्ग क्रमांक 30/2023 दर्ज कर मृतिका के मायके पक्ष निवासी विसरवाडी तालुका नवापुर जिला नन्दुरबार महाराष्ट्र के कथन लेखबद्ध किये गये, जिनके कथनानुसार मृतिका पूजा उर्फ चेतना की शादी छः साल पहले अलीराजपुर जाति रिति-रिवाज से हुई थी। शादी के छः माह बाद से मृतिका पूजा उर्फ चेतना से दहेज की मांग को लेकर मृतिका को उसका पति मारपीट करता था व ससुर, सास, तीन ननन्दे भी दहेज की मांग को लेकर प्रताडित करते थे, जिससे परेशान व दुखी होकर मृतिका पूजा उर्फ चेतना ने घटना दिनाँक को फॉसी लगा ली थी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मर्ग जांच पर से धारा 304बी, 498ए, 34 भादवि का अपराध पाया जानें से मृतिका के सुसराल पक्ष के लोगों के विरूद्ध थाना अलीराजपुर मे अपराध कमांक 165/2023 पंजीबद्ध किया गया था। मृतिका के पति को घटना दिनांक को ही अलीराजपुर पुलिस के द्वारा गिरफतार किया जा चुका था तथा शेष 05 परिजन घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे, जिन्हें भी अलीराजपुर पुलिस टीम के द्वारा आज दिनांक 09 मई 2023 को गिरफतार कर, माननीय न्यायालय पेश किया गया, पश्चात माननीय न्यायालय के द्वारा मृतिका चेतना की 02 ननदों को अग्रिम जमानत देते हुये, शेष 03 को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजनें के निर्देश दिये गये हैं।