कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय की नर्सेस के साथ मनाया अंर्तराष्ट्रीय नर्सेस डे
पिंकी गुप्ता के साथ स्मिता अत्रे की रिपोर्ट ✍🏻
बड़वानी कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने शुक्रवार को अंर्तराष्ट्रीय नर्सेस दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय बड़वानी पहुंचकर वहां पर कार्यरत नर्सेस के साथ इस दिवस को मनाया। इस दौरान उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे, सिविल सर्जन डाॅ. मनोज खन्ना एवं नर्सेस के साथ मोमबत्ती जलाकर समाज और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नर्सो के महत्वपूर्ण रोल को याद किया। इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि मार्डन नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल है, उन्होने अपने जन्मदिवस को नर्सेस डे के रूप में समर्पित किया था। यह दिन दुनियाभर में नर्सो को सम्मान देने के महत्व पर जोर देता है। और नर्सो के पेशे के प्रति आभार को व्यक्त करता है।