Ad2
Banner1

ठेकेदार हाजी हारुन खत्री को एक महिला की शिकायत पर जेल भेजा, काफी समय से महिला व परिवार परेशान था

उदयगढ /निस/ रानापुर नगर के माने जाने (भु माफिया) ठेकेदार हाजी हारुन पिता सुलेमान खत्री को एक महिला के शारिरिक शोषण करने की शिकायत पर रानापुर थाना मे दिनाक 8 म ई 2023 को धारा 376/511/506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई ?

रानापुर पुलिस द्वारा ठेकेदार हाजी हारुन खत्री को गिरफ्तार कर दिनाक 9/5/2023 को झाबुआ न्यायालय पेश किया गया था। पिडित महिला के मजिस्ट्रेट बयान होने के बाद न्यायालय ने ठेकेदार को जिला जेल भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि ठेकेदार हाजी हारुन खत्री रानापुर मे जोबट नगर का निवासी होकर रानापुर मे क ई वर्षो से रहकर ठेकेदार के रुप मे भवन का निर्माण का कार्य कर रहा था। इसके साथ ही रानापुर नगर मे जमीन प्लाट आदि का भी कार्य कर एक भु माफिया के रुप मे इसकी पहचान बनी हुई थी।

किन्तु ठेकेदार एक हाजी होकर बाल बच्चेदार था । और रानापुर नगर मे उसकी अच्छी खासी एक पहचान थी? पर इसी बीच एक उदयगढ की मुस्लिम समाज की विधवा महिला अपने प्लाट की बिक्री करने के सबंध मे उक्त ठेकेदार के सम्पर्क मे आई थी। उसी का लाभ उठाकर ठेकेदार महिला को बहला फुसलाकर व डरा धमकाकर उसका शारीरिक शोषण करता आ रहा था मामले मे जब नया मोड आया कि ठेकेदार महिला सहित महिला के परिवार को अभी काफी महिनो डरा धमकाने लगा ।

जिससे महिला सहित उसका परिवार काफी परेशान हो गया । महिला का परिवार शिक्षित होकर इज्जतदार परिवार होने से ठेकेदार से क ई बार समझोते की बात कही पर ठेकेदार ने एक नही सुनी और समाज मे आये दिन बदनाम कर महिला व परिवार को परेशान करने लगा कि मेरे पास कहने लगा मेरे पास शारिरिक सबंध बनाने को लेकर समस्त दस्तावेज है। तुम मेरा कुछ बिगाड सकते हो मै जब चाहुगा महिला को अपने कब्जे मे लेकर अपनी पत्नी बना सकता हुॅ ।

पर महिला की शिकायत पर जब रानापुर थाने मे ठेकेदार से निकाह या कोर्ट एफीडेंस आदि बताने के लिए बोला गया तो ठेकेदार ऐसा कोई भी प्रमाणित तथ्य थाने मे प्रस्तुत नही कर पाया । जबकि ठेकेदार हमेशा महिला व परिवार को दस्तावेज के नाम डराता धमकाता आ रहा था । आखिर उसकी सारी पोल महिला की शिकायत पर ओपन हो गई। पुलिस की जाच पडताल के बाद मामले एफआईआर हो गई और ठेकेदार को जेल की हवा खानी पडी ?

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |