पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 32 वीं पुण्यतिथि पर भावुक हुए अजनार नमन आंखों से अर्पित की जिला महा सचिव सुरपाल अजनार श्रद्धांजलि
शाहरुख खत्री की रिपोट ✍🏻
जोबट – भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की 32 वीं पुण्यतिथि सादगी के साथ कांग्रेस कार्यालय जोबट मे भी मनाई गई। जिला महासचिव सुरपाल अजनार के नेतृत्व में आज कांग्रेस कार्यालय जोबट में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर कांग्रेस जनों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर जिला महासचिव सुरपाल अजनार ने भी नमन आंखों से राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, वहीं कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री के महत्वपूर्ण कार्यों को याद किया। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महासचिव सुरपाल अजनार व जिला पंचायत सदस्य हजरी अजनार ने की। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे। उनके कार्यकाल में युवाओं को राजनीति में उंचाई पर पहुंचने का अवसर प्राप्त हुआ।
देश के विकास के लिए उनके विजन ने देश को सूचना प्रौद्योगिकी, तकनीकी, कंप्यूटर के क्षेत्र में विश्व पटल पर स्थापित करने में सफलता पाई। पंचायती राज व्यवस्था को सु²ढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया। आज भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को पंचायती राज व्यवस्था का जनक माना जाता है।जिला महा सचिव सुरपाल अजनार ने कहा कि स्व. राजीव गांधी युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष केसर सिंह डावर, जिला महासचिव सुरपाल अजनार, जिला पंचायत सदस्य हजरी अजनार, रघुनंदन शर्मा, मोहब्बत भाई मोरी, सरपंच बबलू भाई, कालू मेंडा, नान सिंह बघेल, जहूर भाई मोहम्मद, अरबाज खान, धीरज अजनार के साथ कई कांग्रेस जन इस अवसर पर मौके पर मौजूद रहे !