दिन दहाड़े मोबाईल छिनकर भागे चौर, खुलेआम चोरों ने किया मोबाईल पर हाथ साफ
दिन दहाड़े मोबाईल छिनकर भागे चौर, खुलेआम चोरों ने किया मोबाईल पर हाथ साफ

अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट
चन्द्रशेखर आजादनगर में चोरों के हौसले बुलंद रात में चोरी होना आम बात है मगर दिन दहाड़े चोरों ने कोलेज स्टुडेंट के मोबाइल पर किया हाथ साफ जी हां हम बात कर रहे हैं चन्द्र शेखर आजाद नगर की जहां एक युवती किसी काम से लौट रही थी हाथ में मोबाइल था अचानक मोटरसाइकिल पर कुछ लोग आए और मोबाईल छिन कर भाग गये सुनिता कुछ समझ पाती इतनी देर में चोर रफुचक्कर हो गये सुनिता ने उक्त मोबाइल अपनी पढ़ाई के लिए जैसे तैसे खरीदा था वो भी चोर ले उड़े।
सुनिता का कहना है कि जहां से मोबाईल छिनकर लेकर गये वहीं करीब में सिमेन्ट की दुकान है जिसमें सीसी टीवी कैमरे लगे हैं अगर पुलिस उन कैमरों को खंगाले तो मुमकिन है चोरों की तस्वीर उन कैमरों में कैप्चर हो गयी होगी अब बड़ा सवाल यह भी है की पुलिस मोबाईल को ढूंढ पाती है या नहीं।


