भाबरा दिन दहाड़े मोबाईल छिनकर भागे चौर, खुलेआम चोरों ने किया मोबाईल पर हाथ साफ By Juber Mohammad On Jul 18, 2023 918 🔊 ख़बर सुनें दिन दहाड़े मोबाईल छिनकर भागे चौर, खुलेआम चोरों ने किया मोबाईल पर हाथ साफ अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट चन्द्रशेखर आजादनगर में चोरों के हौसले बुलंद रात में चोरी होना आम बात है मगर दिन दहाड़े चोरों ने कोलेज स्टुडेंट के मोबाइल पर किया हाथ साफ जी हां हम बात कर रहे हैं चन्द्र शेखर आजाद नगर की जहां एक युवती किसी काम से लौट रही थी हाथ में मोबाइल था अचानक मोटरसाइकिल पर कुछ लोग आए और मोबाईल छिन कर भाग गये सुनिता कुछ समझ पाती इतनी देर में चोर रफुचक्कर हो गये सुनिता ने उक्त मोबाइल अपनी पढ़ाई के लिए जैसे तैसे खरीदा था वो भी चोर ले उड़े। सुनिता का कहना है कि जहां से मोबाईल छिनकर लेकर गये वहीं करीब में सिमेन्ट की दुकान है जिसमें सीसी टीवी कैमरे लगे हैं अगर पुलिस उन कैमरों को खंगाले तो मुमकिन है चोरों की तस्वीर उन कैमरों में कैप्चर हो गयी होगी अब बड़ा सवाल यह भी है की पुलिस मोबाईल को ढूंढ पाती है या नहीं। क्या कहा सुनिता ने उक्त संवाददाता को जानकारी देते हुए सुनिता ने बताया कि मे और मेरी सहेली रास्ते से गुजर रहे थे वहीं मे मोबाइल पर अपने परिजन से बात कर रही थी इतनी देर में पीछे से बाईक पर तीन लोग सवार आए और तेज गति से बाईक चलाकर मुझसे मोबाइल छीन कर भाग गये में कुछ समझ पाती वहां तक वो बहुत दुर निकल गये थे में बहुत रोई चिल्लाई मगर वहां तक वो भाग गये। क्या रही घटना जाने विस्तार से सुनिता संगाड़िया, स्थायी निवासी ग्राम बरझर पटेल फलिया, तहसील चन्द्रशेखर आजाद नगर (गावरा) जिला-अलीराजपुर म.प्र. की निवासी हैं मोबाईल Redmi 9A कंपनी का था जो कि विगत दिनांक 12.07.2023 को चन्द्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में दिन में करीब 11:00 बजे लगभग किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा छिन लिया गया है जिसे काफी ढूँढा, परन्तु नहीं मिला मोबाईल कंपनी Redmi 9A की IMEI नम्बर 860563056159722, 860563056159730 वोडाफोन ,जियों दो सिम है 918 Share