Ad2
Banner1

विधायक पटेल ने अग्नि पीड़ित परिवार को घेरेलु सामग्री ओर सहायता राशि प्रदान की

विधायक पटेल ने अग्नि पीड़ित परिवार को घेरेलु सामग्री ओर सहायता राशि प्रदान की

अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर  जिले के उदयगढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत धामंदा के स्कूल फलिए निवासी गणपत पिता सेवा (भूरा) का मकान अचानक बीती रात्रि को जलकर खाक हो गया । जिसमें रखे अनाज, खाद्य सामग्री, बर्तन, सेंटिंग का सामान ओर दरवाज़े चौखट जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए । घटना की सूचना मिलते ही जोबट विधायक सेना महेश पटेल शुक्रवार को ग्राम धामंदा पहुंची ओरमौका मुआयना किया । इस दौरान जोबट विधायक सेना पटेल ने पीड़ित परिवार को दिलासा देते हुवे उन्हें घेरेलु सामान, खाद्य सामग्री वितरित की। साथ ही उन्होंने अपनी स्वेच्छा निधि से 25 हजार रूपये की सहायता प्रदान की, वही लगभग 25 हजार की घेरेलु ओर अनाज सामग्री भी दी। इस दौरान विधायक श्रीमती पटेल ने कहा की पीड़ित परिवार को हमारी ओर से यह राहत सामग्री ओर स्वेच्छा निधि से 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी गईं है, इस संबंध मे कलेक्टर साहब से चर्चा कर उक्त पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता ओर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा, ताकि पीड़ित परिवार का जीवन यापन अच्छे से हो सके ।

स्कूलों का किया निरिक्षण

इस दौरान विधायक श्रीमती पटेल ने ग्राम के स्कुल फलिए मे संचालित प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला का भी निरिक्षण किया। प्राथमिक शाला मे उपस्थित बच्चो को मीनु अनुसार भोजन नही देने व शाला मे दर्ज संख्या के हिसाब से उपस्थित कम होने पर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने शाला प्रबंधन शिक्षको बालक-बालिकाए की उपस्थित बढाने व बच्चो को मीनु अनुसार प्रतिदिन मध्यान भोजन दिया जावे  निर्देश दिए ।

इसी के साथ पीड़ित गणपत आदिवासी परिवार के लिए पीएम आवास की स्वीकृती के लिए जनपद उदयगढ को निर्देश दिए l विधायक श्रीमती पटेल ने उदयगढ मुख्यालय आकर काग्रेस कार्यकर्ताओ से रुबरु हुवे ओर आवश्यक चर्चा की । इस अवसर पर ग्राम धामंदा पुर्व सरपंच नाथु भाई, ग्राम पंचायत जाम्बुखेडा सरपंच कुवरसिह, ग्राम पंचायत उती पुर्व सरपंच जुवानसिह, कुवरसिह, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानसिह मुजाल्दा, संगठन मंत्री नागरसिह वसुनिया, मगनसिह, राजा तोमर, शब्बीर भाई बोहरा, सोनु वर्मा सहित बड़ी सख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |