सहयोग गार्डन अलीराजपुर में 05 मई से युवाओं को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन
रजिस्ट्रेशन कराने पर टीकाकरण सेन्टर, दिनांक और समय अलॉट होगी, तब ही हो पाएगा वैक्सीनेन
अलीराजपुर:- कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को टीकाकरण सहयोग गार्डन अलीराजपुर स्थित टीकाकरण सेन्टर पर 5 मई से लगाया जाएगा। इसके लिए अनिवार्य रूप से संबंधित व्यक्ति को रजिस्ट्रेन कराना होगा।
रजिस्ट्रेन के बाद टीकाकरण का दिनांक, समय और सेन्टर अलॉट होने पर ही संबंधित व्यक्ति का ही टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण हेतु अनावयक भीड एकत्र नहीं करते हुए प्रत्येक व्यक्ति व्यक्तिगत स्तर पर रजिस्ट्रेन की प्रक्रिया और टीकाकरण का समय और स्थान अलॉट होने पर ही टीकाकरण हेतु उपस्थित हो। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. विजय बघेल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रजिस्ट्रेशन का कार्य युवा अपने मोबाइल के माध्यम से भी कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कोविन डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु एप के माध्यम से किया जाएगा। सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए पेज ओपन किया जा सकता है। सर्वप्रथम कोविन पोर्टल पर लॉग इन करें या आरोग्य सेतु एप ओपन करें। पोर्टल पर सबसे ऊपर रजिस्टर योरसेल्फ का अप्शन मिलेगा। पोर्टल में नीचे फाइंड योर नियरेस्ट वैक्सीन सेंटर का अप्शन भी है। इन दोनों में से किसी भी अप्शन से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती हैं। इनमें से किसी को क्लिक करने पर अगला पेज ओपन होगा। इस पर रजिस्टर आर साइन इन फॉर वैक्सीनेशन लिखा रहेगा।
यहां पर मोबाइल नंबर लिखकर गेट ओटीपी पर क्लिक करें। इससे आपके मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा। छह डिजीट वाले ओटीपी को आप निर्धारित स्थान पर लिख दें। ओटीपी लिखने के लिए आपको 180 सैकंड का समय मिलेगा। ओटीपी लिखने के बाद वेरिफाई ओटीपी पर क्लिक करें। ऐसा करने पर अगला पेज ओपन होगा। यहां पर आपको कुछ जानकारी दर्ज करना है। जैसे- फोटो आईडी प्रूफ, फोटो आईडी नंबर, नाम, लिंग या जेंडर, जन्म तारीख आदि। ये सभी प्रविष्टियां अनिवार्य होंगी। जानकारी दर्ज करने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करें। ऐसा करते ही अगला पेज ओपन होगा। इसके माध्यम से आपको सूचना मिलेगी कि आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है। इसके बाद आप उपलब्ध तारीख, टीकाकरण केन्द्र आदि के अनुसार शेड्यूल तय करें।
टीकाकरण के शेड्यूल के अनुसार निर्धारित टीकाकरण केन्द्र पर जाएं और टीकाकरण करवायें
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बघेल ने बताया 18 से 44 वर्ष तक की आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण 5 मई 2021 से केवल जिला स्तर पर सहयोग गार्डन में बनाए गए टीकाकरण सेन्टर पर होगा। कुछ समय पचात उक्त आयुवर्ग के युवाओं का जिले के अन्य टीकाकरण सेंन्टरों पर टीकाकरण प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया 45 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण पूर्व निर्धारित अनुसार जारी रहेगा। अलीराजपुर टीकाकरण केंद्र पर युवा टीकाकरण के समय मेडिकल स्टॉफ के द्वारा बताई गई बातों और निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें। टीकाकरण केन्द्र पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उपस्थित हों तथा अपनी बारी की प्रतीक्षा सोशल डिस्टेंस बनाकर करें।
टीका लगने के बाद सामान्यतः 30 मिनिट आपको ऑब्जर्वेन में रखा जाता है, अतः वहां उपस्थित रहें। कोरोना से बचाव का टीका पूर्णतः सुरक्षित है। जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, लोकसभा सांसद श्री गुमानसिह डामोर, कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री विजय भागवानी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन ने युवाओं से आह्वान किया है कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। अतः अधिक से अधिक युवा रजिस्ट्रेन कराकर उन्हें प्राप्त दिनांक, समय और टीकाकरण सेन्टर अनुसार टीकाकरण कराए।