कमलनाथ पर FIR कराने के लिए भाजपा एकजुट
पूर्व सीएम नाथ के बयान पर भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष, न पा अध्यक्ष, न,पा उपाध्यक्ष, ने FIR करने की मांग की
अलीराजपुर:- काग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भाजपा ने चारों तरफ से हमला बोल दिया है। हर शहर में भाजपा ने पूर्व सीएम पर FIR के लिए आवेदन दिया है। इसी के चलते सोमवार शाम को भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रिंकेश सिंह तंवर, न पा अध्यक्ष रितेश डावर, न पा उपाध्यक्ष ने अलीराजपुर कोतवाली पहुंच कर थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी को एफ.आई.आर. दर्ज करने के लीये आवेदन दिया।
भाजपा नगर अध्यक्ष रिंकेश सिंह तंवर आवेदन में बताया
काग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिनांक 22/05/2021 को उज्जैन में एक प्रेस कांफेन्स आयोजीत की गई थी उनके द्वारा वैश्विक महामारी कोराना के संबंध में बयान दिया गया कि दुनिया में जो कोराना फैला है उसे इण्डिया बैरियेन्ट कोरोना के नाम से जाना जा रहा है। उन्होने अपने उक्त बयान में यह भी कहा है कि कई देश के प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति कोरोना को इंडियन बैरियन्ट के नाम से पुकार रहे है, जबकी वास्तविकता यह है कि उक्त महामरी से लड़ते हुए जनमानस को उचित ईलाज एवं उनके स्वास्थ्य की रक्षा हेतु देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदीजी के नेतृत्व में डाक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी प्रशासन एवं समाजीक संगठन इत्यादि कंधे से कंधा मिलाकर एक जुट होकर व्यवस्थाओं में एक दुसरे का साथ दे रहे है,
ताकि देश के प्रत्येक नागरिक को उचित स्वास्थ्य सेवाए प्राप्त हो सकें। परन्तु ऐसे समय में देश की जनता को भ्रमित करने के उदेश्य से प्रेस कॉफेस आयोजित की गई, ताकि देश की जनता के मन मे शासन-प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश उत्पन्न हो, जिससे देश में अराजकता फैला कर देश की शांती भंग की जा सके तथा देश को अंतराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम किया जा सके। कमलनाथजी द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएच.ओ.) दारा जारी दिशा निर्देशो का उलंघन किया गया। कमलनाथ द्वारा उक्त महामारी में भी जान बुझकर इस प्रकार के देश द्रोही बयान दिये जा रहे ताकि उक्त बयान सूनकर, पढकर देश की आम जनता के मन में देश के विरुद्ध हिन भावना उत्पन्न हो, देश के प्रशासन के विरुद्ध बगावती हो।
जिससे देश के अन्दर बगावत उत्पन्न हो देश में ऐसी महामारी के समय भी अपनी ओछी राजनीतिक सोच के कारण देश की आमजनता को भडकाकर तथा भारत जैसे देश को दुनिया के अन्य देशो की नजरो मे देश की छवी को धुमिल किया जा सके। इस प्रकार का कृत्य भारतीय दंण्डविधान के अनुसार राष्ट्र द्रोह की श्रेणी में आता है। कमलनाथजी के उक्त वर्चुअल मीटिंग एवं प्रेस कांफेन्स के बयानों के आधार पर उनके विरुद्ध भारतीय दंडविधान की धारा 124-ए, 124-2, धारा 153-2/ धारा 188, सायबर क्राईम की धारा 65-बी के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की