एकता परिषद ज्न संगठन के तत्वावधान में कोरोना जागरुकता रथ यात्रा की शुरुआत
कुक्षी:- कुक्षी सिविल हास्पिटल प्रान्गण से ब्लाक मेडिकल ओफ़िसर श्री अभिषेक रावत जी. व डाक्टरो की पुरी टिम के सान्थ काग्रेस पुर्व अध्यक्ष श्री राधेश्याम जिराती जि व एकता परिषद के राश्ट्रियउपाध्यक्ष सुश्री श्रद्धा कश्यप एव कार्यकर्ता रन्जना चोहान सन्जु बघेल. किशन बघेल व शन्कर गुथरिया सहभागी होकर इस ्कोरोना जागरुकता अभीयान की शुरुआत किया गया. इस अभियान के माध्यम से ग्रामिणो मे कोरोना महामारी के डर को लोगो के साथ सवाद कर दुर कर वेक्सीनेशन के लिये प्रेरित करना
तथा गाव गाव मे जिनको खासी सर्दी बुखार हैं उसके चेक अपकराने के लिए प्रोत्साहित करना हैं. कोरोना के कैइ लक्ष्अण जैसे ब्लेक फ़न्गस./ सफ़ेद फ़न्गस / व पिला फ़न्गस के बारे मे भी बचाव के तरिको के बारे मे ग्रामीण महिलाओ बच्चों युवाओ घर के मुखियाओ को एकता परिषद के ग्रामिण संगठन कार्यकर्ताओ के माध्यम से उनकी भाषा मे साफ़ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखने. बाहर जाने पर मास्क लगाना व सामाजिक दुरी बनाकर रखने के क्या फ़ायदा हैं यह समझाने का काम आगनबाडी कार्यकर्ता बशन्ति चोहान व आशा कार्यकर्ता रेशमा मन्डलोई के साथ मिलकर ग्राम निमथल मे किया गया. ओर पिछले दिनों कोरोना महामारी से क्या क्या परेशानी ग्रामिणो को हुआ इसके बारे मे जानकारी भी लि गयी।