पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीमती संतोष शेखर पाटनी जी की द्वितीय पुण्यतिथी पर श्रद्धांजलि अर्पित की

बड़वानी जिला ब्यूरो पिंकी गुप्ता की रिपोर्ट ✍🏻

अंजड़ नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सूरजमल पिपलिया जी द्वारा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीमती संतोष शेखर पाटनी जी की द्वितीय पुण्यतिथी के अवसर पर अंजड़ नगर परिषद में श्रद्धांजलि के कार्यक्रम का आयोजन किया इस कार्यक्रम में नगर परिषद के अध्यक्ष मांगीलाल जी मुकाती उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सूरजमल पिपलिया मुख्य नगर परिषद अधिकारी राकेश चौहान एवं सभी पार्षद और कर्मचारीयों ने श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर नगर परिषद में पाटनी परिवार की ओर से जुगल किशोर पाटनी जी संजय पाटनी जी अमित पाटनी जी कांग्रेस पार्टी की ओर से मंडलम अध्यक्ष सुनील चौधरी हाजी इनायतुल्लाह तस्लीम पठान एवं कई गणमान्य नागरिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं स्वर्गीय संतोष पाटिल जी के कार्यकाल की नगर परिषद के अध्यक्ष मांगीलाल जी मुकाती द्वारा सराहना की गई

एवं सूरजमल पिपलिया जी द्वारा भी नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके कार्यकाल की सराहना की गई अंजड़ प्रेस परिषद की ओर से भी प्रेस परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र देव राय पत्रकार शकील मंसूरी एवं प्रेस परिषद के सभी पत्रकार गण इस अवसर पर उपस्थित रहे नगर परिषद के पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष रणछोड़ भाई जिराती जी के द्वारा भी श्रीमती पाटनी जी के कार्यकाल की सराहना की गई

जोबट पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता लूट एवं डकैती के मामलों में फरार इनामी स्थाई वारंटी आरोपी को किया गया गिरफ्तार     |     पुलिस अधीक्षक, जिला अलीराजपुर द्वारा जन-सुरक्षा एडवाइजरी जारी की गई।     |     महुआ के पैड पर लटका मिला 53 वर्षीय वृद्ध का शव, अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।     |     आम के पैड पर लटका मिला युवती का शव, अज्ञात कारणो के चलते की जिवनलिला समाप्त।     |     ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     ग्राम बिलझार में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों, साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |