Ad 1

गायत्री शक्ति पीठ के तत्वावधान में 5 से 14 वर्ष के बालक बालिकाओं के लिए 10 दिवसीय बाल संस्कार शाला शिविर का आयोजन

पिंकी गुप्ता के साथ स्मिता अत्रे की रिपोर्ट ✍🏻

अंजड:- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के मार्गदर्शन एवं गायत्री शक्ति पीठ के तत्वावधान में 5 से 14 वर्ष के बालक बालिकाओं के लिए 10 दिवसीय बाल संस्कार शाला शिविर का आयोजन स्थानीय चम्पाबावड़ी स्थित कृष्णकुंज गार्डन में प्रतिदिन शाम 6 से 7:30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमे प्रतिदिन 125 से 150 बालक बालिकाए हिस्सा लेकर ज्ञान अर्जित कर रहे है।

परिव्राजक पल्लवी शास्त्री ने बाल संस्कार शाला के उद्देश्य के बारे में बताया कि बालको में दिव्य गुणों का विकास करना, लक्ष्य भेदी बनाना, संस्कृति का ज्ञान करवा कर उसका रक्षक बनाना, स्वाध्यायी, स्वावलंबी, स्वंसेवी बनाना, कार्यकौशल बढाना, रचनात्कम शैली से मानवीय गुणों को उभारना, शालीन शिष्ट व्यक्तित्व गढ़ना व लाख मनको में चमकदार हीरा बनाना है।

शिविर में प्रत्येक अलग-अलग दिन नगर के प्रमुख समाजसेवियों एवं योग्य शिक्षकों को बुलवाकर बच्चो को हमारी भारतीय संस्कृति, धर्म, प्रचीनतम इतिहास, देश की आजदी में वीर एवं वीरांगनाओं का बलिदान, भारत की भौगोलिक स्थिति तथा आर्ट एंड क्राफ्ट, मनोरंजक व ज्ञानवर्धक प्रश्नावली, विभिन्न प्रकार के खेल कूद, गायत्री मंत्र, हनुमानचालीसा का पाठ आदि सिखाया जा रहा है।

शिविर के चौथे दिन सोमवार को आरती बंसल द्वारा आर्ट एवं क्राफ्ट के तहत बच्चो को वेस्ट डिस्पोजल ग्लास से गिफ्ट पैकेट बनाना, रद्दी कागज से लिफाफा बनाना, कपास की रुई से खिलोने बनाना आदि सिखाया गया व बच्चो से बनवाया भी गया।

शिविर में छोटे-छोटे बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी आ रहे है व नन्हे-नन्हे बालक बालिकाओं द्वारा अपनी तुतलाती भाषा मे गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र, राष्ट्रभक्ति के गीत, कविताएं आदि की शानदार प्रस्तुतियां दी जा रही है तथा कई बच्चे अपने घरों से वेस्ट चीजो से उपयोगी वस्तुए बनाकर ला रहे है जिन्हें पेंसिल व बाल पेन देकर सम्मानित भी किया जा रहा है।

शिविर में प्रतिदिन महिला मंडल की वैशाली पाटीदार, लीना पिपल्या, अल्पना भाटी, सन्तोष भावसार, कांता चौहान, अलका काग आदि का सराहनीय सहयोग मिल रहा है।

कल मनाया जायेगा गाय गोहरी पर्व, एक बड़ी संख्या मे लगेगा मन्नत धारियों का मेला।     |     आलीराजपुर जिले से पहली लड़की का मध्यप्रदेश अंडर 15 क्रिकेट टीम में चयन,क्षेत्र में हर्ष के साथ फ़तेह स्पोर्ट्स क्लब ने आज रिद्धि का किया स्वागत सम्मान।     |     सहयोग संस्था की नई कार्यकारिणी का गठन राकेश चौहान अध्यक्ष व गोविंद जोशी सचिव नियुक्त     |     गांजे के पौधे किये गये जप्‍त अवैध रूप से की जा रही थी गांजे की खेती।     |     संकल्प ग्रुप परिवार मातृ शक्ति ने प्रजापति समाज का किया स्वागत अभिनन्दन।     |     प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोरवा में असुविधाओं को लेकर जयस ने किया धरना-प्रदर्शन     |     जिला अलीराजपुर में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस वीर शहीद पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि.     |     अजाक्स एवं आकास संगठन कि आपत्ति के बाद सहायक आयुक्त ने आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए उच्च पद प्रभार के आदेश किये जारी     |     जिले के शिक्षकों को दीपावली पूर्व समस्त शेष एरियर देने की मांग, शासन के निर्देशों का नही होता समय पर पालन वाघेला     |     जमीनी विवाद के चलते हत्या, छोटे भाई ने बडे भाई को फावडे से पिटाई कर उतारा मौत के घाट, खून के रिश्ते को किया तार तार।     |