Ad 1

पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीमती संतोष शेखर पाटनी जी की द्वितीय पुण्यतिथी पर श्रद्धांजलि अर्पित की

बड़वानी जिला ब्यूरो पिंकी गुप्ता की रिपोर्ट ✍🏻

अंजड़ नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सूरजमल पिपलिया जी द्वारा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीमती संतोष शेखर पाटनी जी की द्वितीय पुण्यतिथी के अवसर पर अंजड़ नगर परिषद में श्रद्धांजलि के कार्यक्रम का आयोजन किया इस कार्यक्रम में नगर परिषद के अध्यक्ष मांगीलाल जी मुकाती उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सूरजमल पिपलिया मुख्य नगर परिषद अधिकारी राकेश चौहान एवं सभी पार्षद और कर्मचारीयों ने श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर नगर परिषद में पाटनी परिवार की ओर से जुगल किशोर पाटनी जी संजय पाटनी जी अमित पाटनी जी कांग्रेस पार्टी की ओर से मंडलम अध्यक्ष सुनील चौधरी हाजी इनायतुल्लाह तस्लीम पठान एवं कई गणमान्य नागरिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं स्वर्गीय संतोष पाटिल जी के कार्यकाल की नगर परिषद के अध्यक्ष मांगीलाल जी मुकाती द्वारा सराहना की गई

एवं सूरजमल पिपलिया जी द्वारा भी नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके कार्यकाल की सराहना की गई अंजड़ प्रेस परिषद की ओर से भी प्रेस परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र देव राय पत्रकार शकील मंसूरी एवं प्रेस परिषद के सभी पत्रकार गण इस अवसर पर उपस्थित रहे नगर परिषद के पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष रणछोड़ भाई जिराती जी के द्वारा भी श्रीमती पाटनी जी के कार्यकाल की सराहना की गई

विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |