जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर- विधायक पटेल कोरोना पीडित और गंभीर मरीजों के लिए 20 लाख रूपए की लागत वाली बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस जनता की सेवा के लिए समर्पित की
आलीराजपुर जनता की सेवा के लिए कांग्रेस पार्टी और मेरा परिवार सदैव तत्पर है। वर्तमान में कोरोना महामारी की विभिषिका से जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं की कमी महसूस की जा रही थी। जिले में कोरोना पीडित और गंभीर मरीजों को बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की सहायता से त्वरित उपचार के लिए जिले सहित गुजरात या प्रदेश के अन्य बडे शहरो तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज विधायक निधि से 20 लाख रूपए मूल्य की ये सर्वसुविधायुक्त एंबुलेंस जनता की सेवा के लिए समर्पित की जा रही है। इस एंबुलेंस की सहायता से कोरोना पीडित और गंभीर मरीजों की जीवन रक्षा हो और उन्हे समय पर बेहतर इलाज उपलब्ध होकर मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ हो ये ही कामना है। ये बात विधायक मुकेश पटेल ने गुरूवार को कलेक्टोरेट में बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के लोकार्पण के दौरान कही। एंबुलेंस को कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर मरीजों की सेवा के लिए रवाना किया। इससे पहले विधायक पटेल ने कर्मचारी श्री चौहान से एंबुलेस की विधिवत पूजा करवाई। इस दौरान जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओम राठौर, कांग्रेस नेता यतेंद्रसिंह भाटी, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर बामनिया, पूर्व नपा उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद जायसवाल पिंटू सेठ, सोनू वर्मा, जितेंद्र देवडा, मंसूर मर्चेंट, जहीर मुगल, इरफान मंसूरी, सिविल सर्जन डॉ. केसी गुप्ता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
विधायक पटेल ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी का प्रकोप जिले में फैल रहा है। मरीजों को ऑक्सीजन सहित जीवनरक्षक दवाओं की बेहद आवश्यकता है। कई बार आपातकालीन परिस्थितयों में ऑक्सीजन सहित बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाली एंबुलेंस गंभीर पीडित मरीजों को नहीं मिल पाती है। ऐसे में गंभीर मरीजों के जीवन पर संकट खडा हो जाता है। मेरे द्वारा उक्त सर्वसुविधा युक्त एंबुलेस गंभीर मरीजों के जीवन को संकट की स्थिति से उबारने के लिए समर्पित की जा रही है। मेरा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से अनुरोध है कि इस एंबुलेस का मरीजों के हित और जीवन रक्षा में सदुपयोग हो।
जिला अस्पताल में अविलंब सीटी स्कैन मशीन व टेक्निकल स्टॉफ उपलब्ध करवाएं सीएम
विधायक पटेल ने कहा कि जिले में कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को अविलंब सीटी स्कैन मशीन और उसे संचालित करने के लिए टेक्निकल स्टॉफ उपलब्ध करवाना चाहिए। जिससे कोरोना पीडित या संदिग्ध मरीज की आवश्यक जांच समय पर हो सके और मरीज को तुरंत उपचार मिल सके।
ये सुविधाएं है एंबुलेंस में
– ऑटो लोडिंग स्ट्रेचर विथ फुटेबल लेग्स
– 47 लीटर क्षमता के दो जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर की कैपिसिटी
– ऑक्सीजन डिलेवरी सिस्टम एंड स्टेनलेस स्टील प्लेट टू माउंट डिफिब्रिलेटर, वेंटिलेटर, सक्शन पंप आदि।
-सेपरेट डॉक्टर सीट एंड स्क्वाड बेंच फॉर पैरामेडिकल स्टॉफ एंड रिलेटिव्हस
– ट्विन ब्लोअर एयर कंडीशनर फॉर यूनिफार्म क्लाइमेट कंट्रोल।