Ad 1

अलीराजपुर सेन समाज के जिलाध्यक्ष नवीन सेन ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर सेलुन की दुकाने खोलने ओर आर्थिक सहायता की कि मांग

दो माह से लाकडाउन मे दुकाने बंद होने से परिवार मे आया आर्थिक संकट

अलीराजपुर । कोरोना महामारी के चलते लगभग पिछले दो माह से व्यवसाय बंद होने से सेलुन चलाने वाले लोगो के आगे परिवार चलाने मे आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। इसको देखते हुए सेन समाज के जिला अध्यक्ष नवीन सेन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ट्वीट कर सेलुन चलाने वाले सेन समाज के लोगों की दुकानें कोरोना गाईड लाइन के अनुसार सचालन करने की अनुमति देने की मांग की है सेन ने कहा के जिला प्रशासन ओर स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयास से जिले मे कोरोना पाजिटिव मरीजों के आकडे लगभग कम हो रहे है ।

ओर आर्थिक गतिविधि भी धीरे धीरे चालू की जा रही है । जिसके चलते सभी किराना दुकान ओर कृषि सबंधी दुकानों के साथ अन्य दूकाने भी संचालित हो रही है । जिस तरह से ये सभी व्वसाय चालु किये गये है । उसी तरह से हमे भी दुकाने खोलने की अनुमति दी जाए । क्योंकि अधिकतर सेलुन.संचालक किराए की दुकान लेकर अपना व्यवसाय कर रहे है जिनकी दुकानों का किराया किसी का 8000हजार किसी का 10000 हजार है जो बहूत ज्यादा है ओर कोई परिवार तो किराये के मकान मे भी रह रहा हे दुकाने बंद रहने के कारण सेलुन संचालको के आगे आर्थिक संकट गहराता जा रहा है ।

अभी वर्तमान स्थिति में कुछ लोगो के दूकानो का किराया दो दो माह का चढ गया है ऐसी स्थिति में सेलुन संचालक की माली हालत दयनीय हो गई है। हमने जिला प्रशासन ओर राज्य सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए जो भी निर्देश मिले उसका पालन भी किया ओर अपना व्यवसाय बंद रखे । अभी जो राज्य शासन ने जो आदेश जारी किये उसको देखते हुए हमे भी जिले में कोरोना के गाइड लाइन के अनुसार सेलुन दुकान सचालित करने का आदेश दिए जाए ।

महिला की सर कटी लाश मिलने से फैली सन सनी पुलीस जुटी पहचान मे, फिलहाल अज्ञात है।     |     आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने डिप्टी कलेक्टर श्रुति भयडिया का किया सम्मान।     |     आंगनवाडी सुपरवाइजर की नियुक्ती को लेकर अनुभव प्रमाण-पत्र बनाने मे बड़ी चूक,कार्यकर्ताओ के भविष्य के साथ खिलवाड़।     |     लोक अधिकार मंच अलीराजपुर का एक ही नारा है कुपोषण मुक्त गांव हो हमारा, सोंडवा ब्लॉक कमिटी की त्रैमासिक बैठक संपन्न।     |     कोरोना कर्मवीर योद्धा पदक अलंकरण समारोह का आयोजन।     |     सय्यद अबुल हसन बाबा का 83 वा उर्स 2 व 3 फरवरी को, मशहूर फनकार जुनेद सुल्तानी पेश करेगे सुफियाना कलाम।     |     करोड़ों की दौलत ठुकराकर जैन संत बन गयी बेटी परिधि,दीक्षा लेने के बाद, जैन साधु और साध्वियां, वैराग्य के मार्ग पर चलेगी।     |     14 बच्चो ने किया कुरआन मुकम्मल सिल्ड प्रमाण पत्र से नवाजा, मद्रसा बागे हुसैन के तलबा ने किया कुरआन मुकम्मल।     |     सडक दुर्घटना मे अलीराजपुर AC कार्यालय मे पदस्थ जावेद मकरानी के पुत्र की मौत।     |     एमपी पीएससी राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम हुआ जारी जिले के पाँच युवा बने ऑफिसर     |