जारी हुए संपूर्ण बाजार खोलने के आदेश, गाइडलाइन के अनुसार दुकाने खोलने के निर्देश,कलेक्टर ने जारी किया आदेश
बड़ी खबर
हाट के दिन बाजार बंद रखने के आदेश दिए है
1. जिले में बाजार पूर्ण रूप से प्रात: 07:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक खुले रहेगे । साथ हाट बाजार स्थागित रहेगे एवं हाट बाजार के दिन संबंधित क्षेत्र के सभी दुकाने बंद रहेगी ।
2. समस्त शासकीय एवं निजि कार्यालय 100 प्रतिशत अधिकारी/कर्मचारी के
साथ खुलेगे।
3. बैक/बिमा कम्पनी के अतिरिक्त NBFC/ निधि कम्पनी भी खोली जा सकेगी। साथ ही शहरी क्षेत्र में कियोस्क संचालन भी प्रारंभ किया जा सकेगा।
4. जिले में समस्त दुकाने एवं प्रतिष्ठान पर भीड न लगे यह जिम्मेदारी दुकानदार/प्रतिष्ठान मालिक की होगी। दुकान तथा प्रतिष्ठानों में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के उपस्थित नही होगा यह जिम्मेदारी संबंधित दुकानदार/ प्रतिष्ठान मालिक की होगी ।
5. प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा । शेष शर्ते पूर्व आदेश की यथावत रहेगी। यह आदेश आज दिनांक 07.06.2021 को जारी किया गया।