Ad2
Banner1

हिन्दू युवा जनजाति सगंठन आलीराजपुर ने प्रभारी मंत्री से बेरोजगारी व पलायन की समस्याओ को दूर करने व औघोगिकारण की मांग की गई

आलीराजपुर:- हिन्दू युवा जनजाति सगंठन आलीराजपुर में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चौहान के नेतृत्व में आज आलीराजपुर जिले के प्रभारी व औघोगिकारण नीति व निवेशं प्रोत्साहन मंत्री आदरणीय श्री राजवर्धन सिंह जी दत्तीगांव को आलीराजपुर क्षेत्र मे बेरोजगारी व पलायन की समस्याओ को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है प्रदेशाध्यक्ष दिलीप चौहान ने ज्ञापन के माध्यम से मंत्री जी को अवगत कराया है कि आलीराजपुर जिला एक आदिवासी बाहुल्य जिला है यहाँ के नागरिकों को रोजगार उपलब्ध नही होने के कारण अपना जीवन यापन करने के लिए अन्य राज्यों में पलायन के लिए मजबूर है जिससे अन्य कही समस्याओ का सामना करना पड़ता है जबकि विगत कही वर्षो से आलीराजपुर जिले के विकासखण्ड चन्द्रशेखर आजादनगर के ग्राम सेजावाडा में औघोगिक क्षेत्र हेतु शासकीय भूमि आवंटित की गई थी किन्तु आज दिनांक तक किस प्रकार का उघोग निर्माण नही किया गया । जबकि इस क्षेत्र में शासन द्वारा सड़क, बिजली व पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है । 

चौहान ने बताया कि वर्तमान में मध्यप्रदेश के कही आदिवासी ऐसे जिले है कि आदिवासी रोजगार के लिये अन्य राज्यों भटकता पड़ता है अगर इस क्षेत्र में औघोगिक क्षेत्र पर बाहरी निवेश करने वाली कम्पनी या उघोगपित को निवेश के लिया आमत्रिंत किया जाना चाहिए । ताकि मध्यप्रदेश के कई बेरोजगार आदिवासीयो को रोजगार प्राप्त हो सकेगा और पलायन जैसी गम्भीर समस्याओ को कम किया जा सकता है हिन्दू युवा जनजाति सगंठन यहीं मांग करता है कि बेरोजगारी व पलायन जैसी समस्याओ को रोकने के लिए आलीराजपुर जिले में ओघोगिकारण के लिए जल्द से जल्द योजना बनाकर उघोग प्रारम्भ करवाया जा सके । ज्ञापन देते समय प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चौहान,प्रदेश उपाध्यक्ष बीरबल डडुवे,प्रदेश महामंत्री प्रदीप तोमर, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश मण्डलोई , जिला संगठन मंत्री प्रकाश जमरा जिला सह सगंठन मंत्री मुकाम पटेल जिला अध्यक्ष रोशन पचाया,जिला उपाध्यक्ष मगन मुझालदा,अनूप डावर,मगन चौगंड,समरथ पचाया ,जिला महामंत्री मुकेश अजनार,सुरेश डावर,हरिश कलेश,जिला मंत्री रणजीत बघेल,पारसिह चौहान,मगल कनेश,उमेश भूरिया,राजेंद्र डावर, जिला महासचिव कालूसिंह रावत, जिला जिला प्रवक्ता सुरेश सस्तिया जिला कार्यालय मंत्री नरेन्द्र भिण्डे, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश चौहान, जिला मीडिया प्रभारी हेमन्त तोमर, जिला कार्यकारिणी सदस्य सोहन मोरी,मुकेश भयडिया,थावरिया कनेश, मोहन कनेश, कट्ठीवाडा मडंल अध्यक्ष वेरसिह चौहान, आमुखट मंडल अध्यक्ष गजेन्द्र डावर, जोबट मंडल अध्यक्ष अमन डडुवे, बोरी मडल अध्यक्ष मोहबत सिगाड़,उदयगढ़ मडंल अध्यक्ष अजय मौर्य, आम्बुआ मंडल अध्यक्ष लालू मुझालदा, चादपुर मंडल अध्यक्ष हरीश भिण्डे व उपाध्यक्ष सिलदार चौहान, सोरवा मडंल अध्यक्ष अमित जमरा, खट्टाली मडंल अध्यक्ष दिनेश जमरा,कट्ठीवाडा ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र तोमर व उपाध्यक्ष गणेश पटेल, उदयगढ़ ब्लाक अध्यक्ष भारत सिंह डावर, आलीराजपुर ब्लाक अध्यक्ष जुवानसिह भिण्डे, आजादनगर ब्लाक अध्यक्ष भगत परमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें । उक्त जानकारी हिन्दू युवा जनजाति सगंठन आलीराजपुर जिला सह मीडिया प्रभारी राजु डावर ने दी ।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |