Ad 1

ग्राम बड़ी खट्टाली में विशाल जन जागरण शिविर सम्पन्न 

 

विशाल चौहान की रिपोर्ट ✍🏻
जिले में शिक्षा एवं नशा खोरी से अपराधो में वृद्धि होती है – विजय भागवानी
महिला सम्बन्धी अपराध, रूढ़िवादिता प्रथा एवं सामाजिक कुरितियो पर विशेष चर्चा

बड़ी खट्टाली । जोबट तहसील के ग्राम बड़ी खट्टाली में शनिवार सायंकाल महिला सम्बन्धी अपराध रूढ़िवादिता को दूर करने व क्षेत्र में सामाजिक कुरीतियाँ को दूर करने व अंधविश्वास को दूर करने के सम्बंध में एक विशाल जन जागरण शिविर ग्राम बड़ी खट्टाली में पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया।

उक्त शिविर में ज़िला पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी, एसडीओपी दिलीप बिलवाल, जोबट थाने के टीआई विक्रम सिंग धारवे, पुलिस चोकि बड़ी खट्टाली के प्रभारी कुलदीप सिंह राठौड़, उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह सीसोदिया सहित पुलिस चोकि बड़ी खट्टाली का स्टाफ़ उपस्थित था।

प्रारम्भ में ज़िला पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी का स्वागत एसडीओपी दिलीप बिलवाल चोकि प्रभारी कुलदीप सिंह राठौड़, रमेश मेहता, मदन लढढ़ा, अशोक हिंदुस्तानी, चेंसिह डावर, ललित राठौड़, मुकेश राठौड़, विजय मालवी, बिलाल खत्री, संदीप परवाल, भूरु पटेल आदि ने पुष्पहारो से किया ।

इस अवसर पर स्वागत भाषण रमेश मेहता ने प्रस्तुत किया एवं ज़िला पुलिस अधीक्षक के सफ़ल मार्गदर्शन में चल रहे सराहनीय कार्यों की सरहना की। कार्यक्रम को एसडीओपी दिलीप बिलवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा की जनता एवं पुलीस के मधुर सम्बंध होना चाहिए आपने कहा की रूढ़िवादिता एवं अशिक्षा के कारण अपराधो में वृद्धि होती है। आपने महिला अपराधों को रोकथाम पे विशेष चर्चा की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ज़िला पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने कहा की ज़िले में शिक्षा एवं नशा खोरी से अपराधो में वृद्धि होती है। ज़िला पुलिस अधीक्षक ने नशे से होने वाले विभिन्न नुक़सानों पर सविस्तार चर्चा की। आपने कहा की महिला सम्बन्धी अपराध अंधविश्वास के कारण होते है जिस पर ध्यान देना चाहिए। आपने ग्रामीणों को समझाइश दी की वे बड़वे,भोपों के चक्कर में नहीं रहे ओर न ही महिलाओं के साथ रूढ़िवादिता के कारण ग़लत व्यवहार करे। ज़िला पुलिस अधीक्षक ने कहा की अशिक्षा से अज्ञानता बड़ती है। साथ ही नशा छोड़ने पर विशेष पहल की। ग्रामीणों व बड़ी संख्या में उपस्थित क्षेत्रवसियों को सम्बोधित करते हुए कहा की सभी को वेक्सिन लगवाना चाहिए। जिसने एक डोज़ लगा लिया उन्हें दूसरा डोज़ लगाना चाहिए। कोरोना महामारी बहुत ही भयानक बीमारी है। इसका एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है। जिसे बचा जा सकता है। अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाए।

इस अवसर पर स्थानीय पत्रकारों व पंचायत प्रतिनिधियो ने ज़िला पुलिस अधीक्षक को साल एवं श्री फल एवं चारभुजा भगवान की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन उपनिरीक्षक सुरेंद्रसिंह सीसोदिया ने किया।

फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     अज्ञात कारणो के चलते नाबालिग ने लगाई फासी, की अपनी जिवन लिला समाप्त     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |