Ad2
Banner1

आगामी त्योहारों को लेकर ग्राम रक्षा समिति एवं शांति समिति की बैठक रखी गई उदयगढ़ थाना जनपद पंचायत उदयगढ़

Khalil mansuri

उदयगढ़:- आज दिनांक 06/10/2021 को थाना उदयगढ़ पर आगामी उपचुनाव व त्यौहारों को लेकर ग्राम रक्षा समिति एवं शांति समिति की बैठक मैं उपस्थित श्रीमान तहसीलदार महोदय निर्भय सिंह पटेल जी के द्वारा समझाइश देकर बताया कि गरबो के दौरान डीजे साउंड 10:00 बजे के बाद बंद कर दिया जाए और साथ ही हिदायत दी गई कि ना तो गरबा पांडाल के मंच पर कोई नेता को आमंत्रित करें और ना ही गरबा पांडाल में किसी पार्टी के चुनाव चिन्ह या बैनर या जंडियां ना लगावे उससे आप लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है अगर आपको किसी नेता या उससे मिलना है तो उसका अलग से मंच बनाकर या एक तरफ ले जाकर उनका स्वागत सत्कार करो या उनसे विचार-विमर्श करो पर में गरबा गरबा संचालकों से साफ तौर पर हिदायत देता हूं कि कि इतनी बड़ी गलती ना करें अगर किसी को भी हम चाहते हैं कि चुनाव निष्पक्ष हो आप मतदाताओं को जागरूक कर सकते हैं

पर मतदाताओं से प्रचार प्रसार के लिए दबाव ना डालें साथ ही श्रीमान तहसीलदार महोदय ने बताया कि अगर किसी कर्मचारी के घर पर कोई नेता प्रतिनिधि अगर मिलने जाता है और आचार संहिता लगी हुई है और अगर उसने उस आचार संहिता का उल्लंघन किया है तो उस कर्मचारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सकती है जिसकी संपूर्ण जवाबदारी उस शासकीय कर्मचारी कि रहेगी जो अपने घर पर पार्टी प्रतिनिधि को ले जाकर अपने घर पर विचार-विमर्श करता है अगर दोषी पाया जाता है ऐसी परिस्थिति में उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी शांति समिति की बैठक में खासतौर से पी एस डामोर साहब ने प्रकाश डालते हुए बताया कि कि आगामी त्योहारों को देखते हुए और एवं उप चुनाव को देखते हुए आप लोगों को साफ तौर पर एक बात बताना चाहते हैं की पांच जगह गरबा पांडाल आयोजित हो रहे हैं पर सभी को अपना समय का ध्यान रखना है रोड पर किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना करना है शांति समिति की बैठक में शांति समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा बताया गया कि कुछ लोग मोटरसाइकिल ले कर बेफिजूल दौड़ाया करते हैं तो गरबा पांडाल से 100 मीटर की दूरी पर ब्रेकर लगाजाए और सभी पैदल गरबा देखने जाए फिजूल मोटरसाइकिल वालों को रोका जाए जो गरबा के बीच में उस उत्पात मचाते हैं हम लोग चाहते हैं कि शांति एवं सद्भावना बनी रहे हम पंचायत सचिव हिदायत दी गई है कि नल जल योजना वाले और जिओ केबल वालों को वार्निंग दी जाए कल से नवरात्रि का त्योहार शुरू हो रहा है और ग्राम में मेन मेन रोड पर जगह-जगह रोड की खुदाई की जा रही है उसको तत्काल सही किया जाए वरना 3 गुना प्लेंटी लगाकर लगाकर प्रतिदिन सेंटीमीटर के मान से कारवाई की जाए ग्राम पंचायत सचिव को एक बार फिर नोटिस में लाया गया कि की स्टेट लाइट का ध्यान देवें स्टेट लाइट आज भी बंद पड़ी है कई बार शांति समिति की बैठक में शिकायत आ रही है

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |