Ad2
Banner1

आगामी त्योहारों को लेकर ग्राम रक्षा समिति एवं शांति समिति की बैठक रखी गई उदयगढ़ थाना जनपद पंचायत उदयगढ़

Khalil mansuri

उदयगढ़:- आज दिनांक 06/10/2021 को थाना उदयगढ़ पर आगामी उपचुनाव व त्यौहारों को लेकर ग्राम रक्षा समिति एवं शांति समिति की बैठक मैं उपस्थित श्रीमान तहसीलदार महोदय निर्भय सिंह पटेल जी के द्वारा समझाइश देकर बताया कि गरबो के दौरान डीजे साउंड 10:00 बजे के बाद बंद कर दिया जाए और साथ ही हिदायत दी गई कि ना तो गरबा पांडाल के मंच पर कोई नेता को आमंत्रित करें और ना ही गरबा पांडाल में किसी पार्टी के चुनाव चिन्ह या बैनर या जंडियां ना लगावे उससे आप लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है अगर आपको किसी नेता या उससे मिलना है तो उसका अलग से मंच बनाकर या एक तरफ ले जाकर उनका स्वागत सत्कार करो या उनसे विचार-विमर्श करो पर में गरबा गरबा संचालकों से साफ तौर पर हिदायत देता हूं कि कि इतनी बड़ी गलती ना करें अगर किसी को भी हम चाहते हैं कि चुनाव निष्पक्ष हो आप मतदाताओं को जागरूक कर सकते हैं

पर मतदाताओं से प्रचार प्रसार के लिए दबाव ना डालें साथ ही श्रीमान तहसीलदार महोदय ने बताया कि अगर किसी कर्मचारी के घर पर कोई नेता प्रतिनिधि अगर मिलने जाता है और आचार संहिता लगी हुई है और अगर उसने उस आचार संहिता का उल्लंघन किया है तो उस कर्मचारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सकती है जिसकी संपूर्ण जवाबदारी उस शासकीय कर्मचारी कि रहेगी जो अपने घर पर पार्टी प्रतिनिधि को ले जाकर अपने घर पर विचार-विमर्श करता है अगर दोषी पाया जाता है ऐसी परिस्थिति में उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी शांति समिति की बैठक में खासतौर से पी एस डामोर साहब ने प्रकाश डालते हुए बताया कि कि आगामी त्योहारों को देखते हुए और एवं उप चुनाव को देखते हुए आप लोगों को साफ तौर पर एक बात बताना चाहते हैं की पांच जगह गरबा पांडाल आयोजित हो रहे हैं पर सभी को अपना समय का ध्यान रखना है रोड पर किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना करना है शांति समिति की बैठक में शांति समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा बताया गया कि कुछ लोग मोटरसाइकिल ले कर बेफिजूल दौड़ाया करते हैं तो गरबा पांडाल से 100 मीटर की दूरी पर ब्रेकर लगाजाए और सभी पैदल गरबा देखने जाए फिजूल मोटरसाइकिल वालों को रोका जाए जो गरबा के बीच में उस उत्पात मचाते हैं हम लोग चाहते हैं कि शांति एवं सद्भावना बनी रहे हम पंचायत सचिव हिदायत दी गई है कि नल जल योजना वाले और जिओ केबल वालों को वार्निंग दी जाए कल से नवरात्रि का त्योहार शुरू हो रहा है और ग्राम में मेन मेन रोड पर जगह-जगह रोड की खुदाई की जा रही है उसको तत्काल सही किया जाए वरना 3 गुना प्लेंटी लगाकर लगाकर प्रतिदिन सेंटीमीटर के मान से कारवाई की जाए ग्राम पंचायत सचिव को एक बार फिर नोटिस में लाया गया कि की स्टेट लाइट का ध्यान देवें स्टेट लाइट आज भी बंद पड़ी है कई बार शांति समिति की बैठक में शिकायत आ रही है

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

    |     प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित     |     कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन हुआ     |     सावधान यदि आप मतगणना स्थल पर जा रहे हो तो इस सावधानी का विशेष ध्यान रखे।     |         |     अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |