प्रदेश संगठन महामंत्री श्री भगवान दास जी के सामने जबरजस्त विधान सभा उप चुनाव के टिकट को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया
जोबट मिली जानकारी अनुसार आज उप चुनाव को लेकर पालक सयोजक v ग्राम प्रभारी की बैठक रखी गई थी जिसमे टिकट को लेकर कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट बात रखते हुवे सामूहिक रूप से विरोध किया गया , कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया कि पैराशूट उम्मीदवार बिलकुल नहीं चलेगा, सालो से जो कार्यकर्ता काम कर रहे है, तथा किसी को भी पार्टी टिकट दे वह पार्टी की नीति रीती को समझता हो पार्टी में ऐसे अनेक लोग है, जो इस चुनाव को आसानी से जीत सकते हे।
पार्टी में माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी का, शिवराज सिंह जी का चेहरा है। पार्टी ने सेकडो योजना हमारे क्षेत्र में कार्य कर रही हे, लाखो लोग लाभान्वित हो रहे है। इसलिए पार्टी के किसी भी योग्य व्यक्ति को टिकट दिया जाय।।।