Ad2
Banner1

ठेकेदार द्वारा घटिया बिजलि केबल का किया गया कार्य जिम्मेदार मौन

 

घटिया बिजली केबल से नगरवासी को कब मिलेगी निजात

आम्बुआ ग्राम पंचायत में घटिया केबल से नगरवासी हो रहे परेशान कई बार फाल्ट हो जाती है। जिससे नगर में बिजली जाने से कई घण्टो तक केबल का फाल्ट नही मिल पाता जो ठेकेदार का खामियाजा नगर वासियो को भुगतना पड़ रहा है। ठेकेदार द्वारा कम दाम में ओर घटिया क्वालिटी की केबल लगाई गई जिससे नगर में कई बार केबल जल जाती है। जिससे नगर में आये दिन व्यापारियों और नगर वासियो को कार्य करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार केवल जलती हुई देखी जाती है कब मिलेगा लोगों को इस केबल से छुटकारा कई बार खबरे प्रकाशित करने के बाद , भी अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है ठेकेदार द्वारा केबल व बिजली के खम्बे का कार्य किया गया। या ठेकेदार द्वारा तगड़ी साठगांठ की गई हो। जिससे अधिकारी चुप्पी साधे बैठे है। आखिर नगरवासियों को घटिया बिजली केबल से कब मिलेगी निजात।

इस बारे में हमारे द्वारा आम्बुआ सरपंच पति व भाजपा मंडल अध्यक्ष जवानसिंह रावत से मोबाइल के द्वारा सम्पर्क किया गया लेकिन उनसे सम्पर्क नही हो पाया।

राहुल चौहान बिजली विभाग अधिकारी

नगर में लोड बढ़ने से केबल फाल्ट हो रही है। हो सकता है जो पुरानी केबले है उससे फाल्ट हो रहा है उसे भी बदलने का कार्य किया जा रहा है।

जनसेवक ओर नगरवासियों का यह कहना है
विक्की महेश्वरी भाजपा जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष व उपसरपंच आंबुआ

कई बार मेरे द्वारा केबल फाल्ट के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया गया मगर अभी तक किसी प्रकार का सुधार नहीं किया गया है जिससे नगर में नल सप्लाई पेय जल मैं भी काफी दिक्कत आती है कई बार लाइट फ़ाल्ट होने से ग्राम पंचायत की टँकी की पानी की मोटरे भी जल चुकी है।

हाशिम बोहरा

जब से यह घटिया केबल डाली है आम्बुआ वासियो की परेशानी ओर बड़ गई है। हमारे पुराने तार ही वापस डाल दिए जाए जिससे हमें ऐसी परेशानी नही उठाना पड़े।

करण रावत

कई बार ग्रामीण के आदिवासी आधार कार्ड बनवाने के लिए आते है। व चक्की पर आटा पिसवाने व लेने भी आते है लेकिन लाइट बन्द होने के कारण काफी देर तक रास्ता देखने के बाद वापस चले जाते है। ऐसी कई परेशानियों से जूझ रहे है हमारे ग्रामीण के आदिवासी।

जगराम विश्वकर्मा वरिष्ठ पत्रकार

घटिया केबल के बारे में मेरे द्वारा कई बार प्रमुखता से खबरे प्रकाशित की गई। कोई भी अधिकारी ने अभी तक यहा आकर नही देखा। लगता है कोई बड़ी घटना होने का रास्ता देख रहे है। बिजली विभाग के अधिकारी।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |