एक वाहन चालक की दर्द भरी दास्तान,न्याय के लिए वह इधर उधर भटक रहा
थाना प्रभारी उदयगढ़ ने भी रिपोर्ट लिखने से मना किया।
उदयगढ़(निस) घटना करीब दिनांक 23अक्टुबर 2021को दोपहर तीन बजे के उदयगढ थाना के अन्तर्गत ग्राम प्रताप फलिया मे श्रीजी इन्फ्रास्पेस प्राईवेट कंपनी के लगे सड़क प्लान्ट की है।
बताया गया है कि चालक मोहम्मद परवेज पिता मोहम्मद मसराईल शेख उम्र27वर्ष निवासी दादुपुर फकरोली दरियापुर रानीगंज जिला प्रतापगढ़( यूपी) का निवासी होकर वह
( मुबंई) बी पी सी एल से डामर भरकर श्रीजी इन्फ्रास्पेस प्राईवेट कंपनी जो उदयगढ़ के ग्राम प्रताप फलिया मे अपना प्लान्ट लगाकर अलिराजपुर जिले के कट्टीवाडा़ खेडा़ से धार जिले के बलवारी टाडा़ं तक 110 टुलेन सड़क निर्माण कार्य कर रही है। उस प्लान्ट पर चालक परवेज वाहन क्रमाक जी जे 06AV7623 डामर भरकर खाली करने आया था।
उक्त परवेज बडौदा शहर के श्रीलक्ष्मी टान्सपोर्ट कंपनी के नाम से संचालित टान्सपोर्ट का वाहन चलाता था।जिसका वाहन मालिक कुन्नु तिवारी बताया गया। जिसका वाहन परवेज दिनाक 23अक्टूबर 2021को डामर भरकर बाम्बे से उदयगढ के ग्राम प्रताप फलिया श्री जी इन्फ्रास्पेसस प्राईवेट कपनी मे डामर खाली करने आया था।
डामर खाली करने के लिए परवेज वाहन के पिछे वाल खोलने गया तो श्रीजी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट कंपनी के लोडर चालक ने लोडर लापरवाही पुर्वक व तेजगति से चलाकर चालक टक्कर मार दी। जिससे वह डामर के वाहन व लोडर के बीच बुरी तरह से फस गया और वही बेहोस हो गया।
जिस पर परवेज को बेहोसी हालात मे श्रीजी कंपनी के पलान्ट मेनेजर प्रदिप शर्मा अपनी टवेरा जीप से उदयगढ व झाबुआ जिला होस्पिटल लेगये।किन्तु चालक की हालात गंभीर होने से कंपनी के प्रदीप शर्मा ने परवेज को SSGहोस्पिटल बडौदा मे ईलाज के लिए भर्ती कर उदयगढ़ आ गये।
उक्त होस्पिटल मे चालक परवेज का दिनाक 23/10/2021 से दिनाक4/11/2021तक ईलाज चला और उसके बाद छुटटी दे दि गई।
होस्पीटल से छुट्टी होने के बाद परवेज चालक अपनी घटना की रिपोर्ट जब उदयगढ थाने मे लिखवाने गया तो थाना प्रभारी ने रिपोर्ट लिखने मना कर दिया ? और उसको यह कहकर भगा दिया कि अलिराजपुर मुख्यालय पर जाकर जिला पुलिस अधिक्षक को आवेदन प्रेषित करे।
जिले से मुझे एस पी साहब निर्देशित करेगे।
उसके बाद ही मे तुम्हारी रिपोर्ट दर्ज करुगा।
इस प्रकार थाना उदयगढ पर पिडित परवेज की रिपोर्ट नही लिखते हुए ।उसे भगा दिया गया। जबकि परवेज के साथ बहुत बडी़ घटना होकर उसकी मृत्यु भी हो सकती थी।किन्तु वह अपने परिवार के नसीब से बच गया। लेकिन अभी वह कार्य करने के लायक नही होकर डाक्टरो ने आराम करने की सलाह दि है। बताया जा रहा है कि हुई दुर्घटना मे उसका लिवर डेमेज हो गया।और वह आज वाहन चलाने की स्थिति मे नही है।
इस सबंध मे वह बडौदा अपने मालिक कन्नु तिवारी से मीला और सहयोग मागा तो उसने सहयोग देने से मना कर दिया और बोला कि उदयगढ़ श्री जी रोड़ कंपनी से मदद मागं क्योंकि उस कंपनी द्वारा तेरे हादसा हुआ है।बेचारा परवेज उदयगढ़ श्री जी कंपनी वालो से मीला तो उन्होने भी कोई भी सहयोग करने से मना कर दिया।
जब वह कंपनी के खिलाफ थाना उदयगढ़ मे हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाने गया तो थाना प्रभारी ने भी उसे यहकर भगा दिया कि एस पी साहब को आवेदन देना पडे़गा ।मुझे जिले से निर्देश प्राप्त होगे तब तुम्हारी रिपोर्ट लिखुगा।
अब बेचारा पिडि़त चालक परवेज होस्पिटल से छुट्टी होकर कंपनी वालो से कभी मदद की गुहार तो कभी थाने मे कंपनी के नाम रिपोर्ट दर्ज कराने इधर उधर भटक रहा है ।पर उसे कोई भी मदद करने को तैयार नही है। जबकि आज उसकी स्थिति कार्य करने की नही होकर डाक्टरो ने आराम करने की सलाह दि है।अब ऐसी हालात मे चालक क्या करे।