दिव्यांग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
आंबुआ अलीराजपुर में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में विद्यालय अंतर्गत विभिन्न शालाओ के दिव्यांग छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस पर प्राचार्य नरेंद्र भारद्वाज ने दिव्यांग विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी बच्चे काफी होनहार है। में इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ओर पढ़-लिखकर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आम्बुआ विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। आम्बुआ शा. उ. मा. विद्यालय की कक्षा 11 वी की दिव्यांग छात्रा कु. संगीता पिता मोहनसिंह एवं कक्षा 12 वी के दिव्यांग छात्र अबला पिता नाहलिया दोनों ने 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य नरेंद्र भारद्वाज, संतोष सोलंकी, नवलसिंह तोमर लोगसिह सर एवं स्टॉफ ने बधाई व शुभकामनाएं दीं।