राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत संस्था आदिवासी चेतना शिक्षण सेवा समिति के द्वारा आयोजित किए जाने वाले साथिया प्रशिक्षण का समापन
अलीराजपुर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत संस्था आदिवासी चेतना शिक्षण सेवा समिति के द्वारा आयोजित किए जाने वाले साथिया प्रशिक्षण के छः दिवस के उपरांत समापन किया गया जिसमें छः रविवार से साथियाओ को प्रशिक्षित किया जा रहा था जिसमे राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के छः मुद्दे पोषण , मानसिक स्वास्थ्य, असंचारी रोग,योन और प्रजनन स्वास्थ्य, नशीले पदार्थो का दुरुपयोग और हिंसा और चोट के बारे में साथियों को प्रशिक्षित किया गया ताकि साथिया ग्राम में कार्य कर ग्रामीण लोगों को अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए और बेहतर भविषय के जागरूक कर सके आज के प्रशिक्षण के समापन में ब्लाक कम्यूनिटी मोबिलाइजर नवाज शैख और परियोजना समन्वक शाकिर खान के द्वारा प्रशिक्षनार्थियो को प्रमाण पत्र वितरित किए गए साथ ही साथिया को भविष्य में अच्छे कार्य के लिए प्रेरित किया ।कार्यक्रम में परमर्शदाता हीना मकरनी और मास्टर प्रशिक्षक साहिल खान और सुनीता किराड़ उपस्थित रहे और परमर्शद्दाता ने सभी का आभार व्यक्त किया