Ad2
Banner1

बचत पखवाड़ा मनाया गया शुक्रवार 10 12 2021 को उदयगढ़ जिला सहकारी बैंक में

उदयगढ़ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक झाबुआ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर एस वसुनिया के मार्गदर्शन में आज दिनांक 112 2021 को बैंक शाखा उदयगढ़ मैं बचत पखवाड़ा मनाया गया

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री खलील मंसूरी जी के द्वारा माता सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण कर बचत पखवाड़े के बारे में जानकारी दी गई जिसमें बैंक कर्मचारियों को कहा गया कि डोर टू डोर बैंक की जानकारी महीने में एक बार दी जाए जिससे ग्रामीण जनता को असुविधा ना हो ग्राहकों को बहुत अच्छी सुविधा दी जा सकती है बैंक के द्वारा एटीएम पासवर्ड तत्काल मिलेगा चेक बुक पासबुक तुरंत आपको दी जाएगी आपकी बचत आपको अधिक ब्याज मिलेगा अपने घर की बैंक समझो कभी भी आकर शाखा प्रबंधक से जानकारी ले सकते हो बचत खाते पर क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं सीसी लोन भी मिल सकता है कृषि लोन के साथ में पर्सनल लोन मिल सकता है

आधे शाखा प्रबंधक ने बताया कि बचत पखवाड़ा मनाया जा रहा है हमारी बैंक में हमारे दाल को अन्य बैंक की तुलना में अधिक ब्याज मिलेगा वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 1% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा अगर आपको जानकारी चाहिए तो आप बैंक से समय पर आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं हमारे द्वारा आपको पूरी पूरी जानकारी दी जाएगी स्वागत शाखा प्रबंधक ने श्रीफल भेंट कर पुष्प माला पहनाकर मुख्य अतिथि खलील मंसूरी का स्वागत साथ ही बचत खातेदार प्रमोद अरोड़ा प्रमोद पांचाल अंकित राजपूत कलम सिंह विनोद चौहान केसर सिंह ठाकुर सिंह आदि का स्वागत कर साका प्रबंधक ने साल श्रीफल भेंट कर पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया समारोह में शाखा प्रबंधक जगदीश चौहान केसीआर राजू बघेल सुपरवाइजर तेज बहादुर सिंह संस्था प्रबंधक मगन सिंह चौहान बोरी लेखापाल शकील खान बैंक सहायक रामकृष्ण रघुवंशी बैंक स्टाफ नर्सिंग डावर राजकुमार राठौड़ नवल मचार काले खां संस्था के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |